×

DM का नोडल अधिकारी को आदेश, विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों लिए करें व्यवस्था

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन के निर्देश के क्रम में प्रवासी श्रमिकों के जिले में आगमन पर नये अस्थायी आश्रय स्थल, कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने...

Ashiki
Published on: 30 April 2020 10:07 PM IST
DM का नोडल अधिकारी को आदेश, विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों लिए करें व्यवस्था
X

मीरजापुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन के निर्देश के क्रम में प्रवासी श्रमिकों के जिले में आगमन पर नये अस्थायी आश्रय स्थल, कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचन तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बंध में गुरुवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने स्थानीय जिला पंचायत सभागार में सभी शेल्टर होम के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा, 'एक-दो दिन में गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य बडे प्रदेशों से श्रमिकों के आने की सम्भावना है।'

ये पढ़ें: मजदूरों-छात्रों की घर वापसी पर उठे सवाल, तीन राज्यों ने की ये कदम उठाने की मांग

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दौरान बनाये गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित विद्यालयों को अस्थायी आश्रय स्थल, कोरंटाइन शेन्टर के रूप बनाये गए हैं। जिन्हें जो विद्यालय के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया हेै वे पुनः आज भ्रमण कर देख लें कि बनाये गए आश्रय स्थलों में प्रमुख रूप से सोने के लिए उपयुक्त कमरे, सफाई, शौचालय, स्नानागार, विद्युत आपूर्ति, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल, अस्थायी किचन, साफ-सफाई एवं सुरक्षा वयवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में स्नानागार व किचन की व्यवस्था नहीं भी हो सकता है अतः ऐसे स्थलों पर अस्थाई स्नानागार व किचेन की व्यवस्था करें तथा एक कक्ष खाद्यान व अन्य सामान रखने के लिये आरक्षित भी करें ताकि कोई भी खाद्यान बाहर न रहे। खाना बनाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी एमडीएम में प्रयोग होने वाले भगोना, कूकर, गैर व गैस चूल्हा आदि उपलब्ध करायें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समुचित व्यवस्था कराया जाय। बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

ये पढ़ें: मजदूरों-छात्रों की घर वापसी पर उठे सवाल, तीन राज्यों ने की ये कदम उठाने की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर आने वालों लोगों को 14 दिन के लिये रखा जायेगा वहां पर गद्दा, खाना बनाने के लिये सम्बंधित उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी करेगें। नोडल अधिकारी वहां पर खाना, व सोने के लिये हर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। प्रत्येक कमरे में पंखा, प्रकाश व्यवस्था रहे यदि कहीं विद्युत कनेक्शन नहीं हो तो अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल अवगत करा दिया जाय वे कनेक्शन उपलब्ध करायेगें।

ये पढ़ें:महाराष्ट्र-मरीजों की संख्या हुई 10 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में आए 583 केस

सारी वयवस्थायें सुनिश्चित हो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित नोडल अधिकारी की होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एमए अन्सारी, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, के अलावा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बृजेंद्र दुबे

ये पढ़ें: छात्रों के लिए सुपर 30 फेम ‘आनंद’ और मैथेमैटिक्स गुरु ‘आरके’ लाये ये आइडिया

Ashiki

Ashiki

Next Story