TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जिलाधिकारी का बड़ा आदेश, बड़े बकायेदारों से ऐसे करें वसूली

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वसूली तथा लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागों के बड़े बकायेदारों से अमीनो के माध्यम से वसूली करवाकर वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया जाए।

Newstrack
Published on: 7 July 2020 11:15 PM IST
जिलाधिकारी का बड़ा आदेश, बड़े बकायेदारों से ऐसे करें वसूली
X

औरैया: जनपद में राजस्व वसूली की धीमी गति को देखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए कि वह लोग अपनी वसूली का प्रतिशत बढ़ाएं यदि ऐसा नहीं कर पाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अमीनो के माध्यम से बड़े बकायेदारों से वसूली कराई जाए।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वसूली तथा लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागों के बड़े बकायेदारों से अमीनो के माध्यम से वसूली करवाकर वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं मंडी सचिव को लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर बनने वाले आय जाति निवास आदि प्रमाण पत्रों को समय सीमा के अंतर्गत जारी किया जाए।

यह भी पढ़ें...सारा अनाज नष्ट: बारिश ने ढाया कहर, मंडी व्यापारियों का फूटा गुस्सा

अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने तहसीलदारो को निर्देश दिए कि जिन तालाबों पर अवैध अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाया जाए और भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा में हुई जनहानि से संबंधित फाइलों को जांच कर कलेक्ट्रेट भेजा जाए। उन्होंने तहसीलदारो को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबंधित क्षेत्रों में अभी से जाकर निरीक्षण कर लें और देख ले कि वहां पर सभी आवश्यक बचाव व राहत सम्बन्धी उपकरण व व्यवस्थाएं उपलब्ध है अथवा नहीं। जिससे कि बाढ़ आने पर बाढ़ से लोगों को निकाला जा सके। अपर जिलाधिकारी ने कम वसूली करने पर नगर पालिका को छोड़कर सभी नगर पंचायतों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अगले माह भी वसूली में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है तो सम्बंधित ईओ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें...अखिलेश का CM योगी पर तंज, अपराध से लेकर रोजगार, विनाश तक यूपी नंबर एक

जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत का निर्देश दिए कि जिन नलकूप स्वामी द्वारा काफी समय से विद्युत बिल नहीं चुकाया गया है और उनका काफी अधिक बिल बाकी है तो ऐसे नलकूप स्वामी से आसान किस्त योजना के माध्यम से किस्तो में बिजली बिल जमा कराया जाये। इससे विभाग की वसूली में बढ़ोतरी होगी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर विजेता, उपजिलाधिकारी औरैया रमेश चंद्र यादव, उपजिलाधिकारी अजीतमल रमापति, उपजिलाधिकारी अधिकारी बिधूना राशिद अली एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story