×

मंडलायुक्त की बैठक, DM ने लिया विंध्य कॉरिडोर का जायजा, पढ़ें मिर्जापुर की खबरें

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक की, जिसमें मंडल से आये उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया।

Newstrack
Published on: 23 March 2021 9:13 PM IST
मंडलायुक्त की बैठक, DM ने लिया विंध्य कॉरिडोर का जायजा, पढ़ें मिर्जापुर की खबरें
X
मंडलायुक्त की बैठक, DM ने लिया विंध्य कॉरिडोर का जायजा, पढ़ें मिर्जापुर की खबरें

मीरजापुर: मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक की, जिसमें मंडल से आये उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहाकि किसी भी क्षेत्र का चर्तुमुखी विकास उद्योग लगाने से होता है, परन्तु उद्योग स्थापित करने के लिये बिजली और आवागमन के लिये समुचित सड़क महत्वपूर्ण है, मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल मे औद्योगिक वातावरण सृजित करने के लिये उद्यमियो के समस्याओ का त्वरित निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा किया जाय। उन्होने कहा कि एक उद्योग स्थापित होने से कई लोगो को स्वारोजगार का अवसर प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री अब लाउडस्पीकर पर अजान से परेशान, DM को लिखा पत्र

जल निकासी की समस्या का हो निस्तारण

उद्योग बन्धु की बैठक मे भदोही नगर के जल निकासी की समस्या लेकर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि जल निकासी समस्या को दूर करने के लिये 12494.23 लाख का प्रस्ताव भदोही नगर के सीवर हेतु जल निगम के मुख्यालय को प्रेषित किया गया है, जिस पर स्कुटनी की कार्यवाही प्रचलित है। आयुक्त ने कहा कि इसकी पैरवी के लिये अनुश्रवण किया जाये। इसी प्रकार भदोही नगर के जौनपुर सीमा पर स्थित धौरहरा गाॅव के निकट वरूणा नदी पर पुल के निर्माण के सम्बन्ध मे चर्चा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण मार्ग का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है।

वर्तमान मे समय समय पर सड़क को वाहन चलने योग्य मरम्मत कराया जाता है। भदोही नगर के मध्य कजिया स्थित ओवर ब्रिज के सम्बन्ध बताया गया कि कार्य प्रगति पर है। बैठक मे माधव सिंह उपरिगामी सेतु निर्माण के सम्बन्ध मे बताया गया कि ले आउट पूर्वोत्तर रेलवे को प्रेषित किया गया है, स्वीकृति प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। खमहरिया मे समुचित विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के लिये भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

वन विभाग के अनुमति की है आवश्यकता

जनपद मीरजापुर चुुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग दस इकाईयो को जोड़ने वाले मार्ग की स्थिति के बारे मे लोक निर्माण विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मार्ग मे 1500 मीटर वन क्षेत्र के अधीन है, अतः वन विभाग के अनुमति से ही मरम्मत अथवा निर्माण कार्य सम्भव हो सकेगा। उक्त के सम्बन्ध मे क्षेत्रीय वन अधिकारी चुनार रेंज मीरजापुर को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद सोनभद्र के हाथी नाला के दस किलोमीटर के बाद मध्य प्रदेश बार्डर तक मार्ग की दयनीय स्थिति के बारे मे चर्चा की गयी, जिसके बारे मे एके सिंह अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अवगत गया कि 91 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है 500 मीटर का सी0सी0 कार्य चल रहा है।

ये भी पढ़ें: एटा फेक एनकाउंटर: तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

15 अप्रैल 2021 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मीरजापुर मे मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजनान्तर्गत प्राप्त बजट 116 लाख के सापेक्ष 81 लाख व्यय व सोनभद्र मे 85 लाख के 77 लाख व्यय किया जा चुका है, अवशेष धनराशि के व्यय हेतु अग्रणी जिला बैंक का सहयोग अपेक्षित है। मण्डलायुक्त ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आनलाइन आवेदनो का अनुश्रवण समय समय पर करते हुये इसकी सूचना उद्योग बन्धु लखनऊ को प्रेषित की जाये। बैठक मे आईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

विकास की मुख्य धारा मे प्रदेश मे दूसरे पायदान पर खड़ा विन्ध्याचल मण्डल

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम क्रियान्वन विभाग उत्तर प्रेदश सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रम मे प्रदेश मे विन्ध्याचल मण्डल को विकास एजेण्डा कार्यक्रम के मण्डलवार माह फरवरी के रैकिंग मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि जनपद जनपद मीरजापुर को पाॅचवा स्थान एवं जनपद भदोही को सातवा स्थान प्राप्त हुआ है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि शासन की प्राथमिकता वाले विकास एजेण्डा मे मीरजापुर 58 कार्यक्रमो मे ए श्रेणी 04 कार्यक्रमो मे बी एवं 04 कार्यक्रमो मे डी0 श्रेणी प्राप्त हुआ हैं।

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी एवं जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह एवं तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियो को बधाई देते हुये कहा है कि अधिकारियो के लगन व मेहनत से विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है मण्डल को प्रथम स्थान पर लाने के लिये भी और मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि आगे भी मण्डल व जनपद रैकिंग मे आगे आ सके।

डीएम ने विन्ध्य कारीडोर के कार्य का किया जायजा

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार विन्ध्याचल पहुॅचकर चल रहे विन्ध्य कारीडोर के कार्य का स्थलीय जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिक्रमा पथ, पक्का घाट वाली गली, पुरानी वीआईपी मार्ग , नई वीआईपी मार्ग, थाने वाली गली आदि मे भ्रमण कर कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो एवं नगर मजिस्ट्रेट को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे

Newstrack

Newstrack

Next Story