×

आज से दुधवा में कर सकेंगे बाघ बहादुर के दीदार

दुधवा पार्क के शुभारम्भ के मौकें पर आज चिड़ियों और विभिन्न वन्यजीवों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी रिसेप्शन के सामने हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गई है

Newstrack
Published on: 1 Nov 2020 2:50 PM IST
आज से दुधवा में कर सकेंगे बाघ बहादुर के दीदार
X
आज से दुधवा में कर सकेंगे बाघ बहादुर के दीदार (photo by social media)

लखनऊ: यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चैहान ने कोरोना काल में करीब 07 माह से भी ज्यादा समय के लिए बंद दुधवा नेशनल पार्क का आनलाइन शुभारम्भ किया। कोरोना महामारी के कारण बीती 22 मार्च को बंद किए गए इस टाइगर रिजर्व को तय समय से 15 दिन पहले ही खोल दिया गया है। पूर्व में यह टाइगर रिजर्व 15 नवम्बर से 15 जून की अवधि के लिए खोला जाता था।

ये भी पढ़ें:LIVE: RJD पर पीएम मोदी का बड़ा हमला-बिहार में बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने?

विभिन्न वन्यजीवों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है

दुधवा पार्क के शुभारम्भ के मौकें पर आज चिड़ियों और विभिन्न वन्यजीवों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी रिसेप्शन के सामने हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें थारू संस्कृति के बारे में जानकारी दी जा रही है। दुधवा नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों के लिए पार्क प्रशासन द्वारा तैयार की गई एक गाइड लाइन को पार्क के गेट पर ही चस्पा किया गया है और पार्क में प्रवेश करने वाले प्रत्येक सैलानी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

पार्क में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है

दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक संजय कुमार पाठक के मुताबिक पार्क में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के कारण 10 साल के कम उम्र के बच्चों व 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, रोगियों तथा गर्भवती महिलाओं की पार्क में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। पाठक ने बताया कि पार्क में सैलानियों व गाइड़ों सभी को मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा और इसका उल्लघंन करने वालों पर आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा।

ये भी पढ़ें:जिंदगी की भूलः बेल खुद को समझ बैठी पेड़, अहसास हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी

उन्होंने बताया कि रुकने, खाने और घूमने के नियमों में कोरोना को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए गए हैं। एक कमरे में दो से अधिक पर्यटकों के रुकने की अनुमति नहीं होगी। कैंटीन में एक साथ कई लोग खाना नहीं खा सकेंगे। इसके साथ ही इस बार सैलानी हाथी की सवारी भी नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां सभी थारू हटों को सैनिटाइज करवा दिया गया है। कैंटीन और गेस्ट हाउस को भी सैनिटाइज करवा कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पार्क को खोलने से पहले ही 08 महिला गाइडों समेत सभी गाइडों को प्रशिक्षण भी दिया गया।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story