×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा

Election Results 2022: योगी बोले, 'राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है।'

Network
Newstrack NetworkBy aman
Published on: 10 March 2022 2:30 PM GMT (Updated on: 10 March 2022 4:08 PM GMT)

UP Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए हुए मतदान का परिणाम आज 10 मार्च, 2022 को आ रहा है। अब तक आए परिणामों में बीजेपी 274, सपा 124 सीटों पर आगे है। मतगणना अभी भी जारी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार शाम राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि 'राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है।' योगी बोले, 'ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं।'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। ऐसे में लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर में योगी आदित्यनाथ ने कहा, कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, कि मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री, जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं।'

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया, कि सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। उसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम (EVM) की गिनती शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनावों के परिणामों के लिए मेरठ में मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह को तथा वाराणसी में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की तैनाती की है। आयोग की तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि पूरे मतगणना केंद्र की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Live Updates

  • 10 March 2022 12:13 PM GMT

    इटावा: सीट से ये प्रत्याशी जीते

    सदर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सरिता भदौरिया 4 हजार से अधिक वोटों से जीती

    जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव सपा से जीते,

    भरथना से सपा प्रत्याशी राघवेंद्र गौतम जीते।

  • 10 March 2022 12:12 PM GMT

    बुलंदशहर ब्रेकिंग:

    बुलंदशहर की 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीते, 2 पर मतगणना जारी

    अनूपशहर से भाजपा विधायक संजय शर्मा जीते

    शिकारपुर से भाजपा प्रत्याशी व राज्य मंत्री अनिल शर्मा जीते

    डिबाई विस सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह जीते

    खुर्जा से बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह जीतीं

    स्याना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी जीते

    सिकंदराबाद एवं बुलंदशहर विधानसभा पर बीजेपी की निर्णायक बढ़त

    अधिकारिक घोषणा होना बाकी

  • 10 March 2022 12:10 PM GMT

    मुरादाबाद नगर सीट संख्या- 28 से बीजेपी के रितेश गुप्ता जीते

  • 10 March 2022 12:06 PM GMT

    रायबरेली: देखें किसने किस सीट पर फतह हासिल की

    -सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह जीतीं।

    -बछरांवा विधानसभा सीट से सपा प्रत्यासी श्याम सुंदर भारती जीते।

    -हरचंदपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार राहुल राजपूत की हुई जीत।

    -ऊंचाहार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय की हुई जीत।

    -सरेनी विधानसभा से सपा प्रत्यासी देवेंद्र प्रताप सिंह जीते।

    - सलोन विधानसभा बीजेपी प्रत्यासी अशोक कोरी जीते।

  • 10 March 2022 12:03 PM GMT

    अमेठी तिलोई से बीजेपी के मयंकेश्वर शरण सिंह चुनाव जीते। सपा के मोहम्मद नईम रहे रनर अप।  

  • 10 March 2022 12:02 PM GMT

    पीलीभीत: जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का फिर कब्जा, जिले से सपा का सूपड़ा साफ

    सदर विधानसभा सीट संख्या- 127 से भाजपा के संजय सिंह गंगवार ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के शैलेन्द्र सिंह गंगवार को 7630 वोटों से हराया। बीजेपी प्रत्याशी को कुल 124782 मत मिले वहीं सपा प्रत्याशी को कुल 117152 मत मिले।

    बरखेड़ा विधानसभा सीट संख्या-128 पर बीजेपी के प्रबक्तानंद को मिली ऐतिहासिक जीत। बीजेपी प्रत्याशी को मिले कुल 1,51,498 मत। सपा के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को 81,838 मतों से दी करारी शिकस्त। सपा के हेमराज वर्मा 69660 मतों पर सिमटे।

    पूरनपुर विधानसभा सीट संख्या- 129 से बीजेपी प्रत्याशी बाबूराम पासवान को 134204 मत मिले। सपा की आरती महेंद्र को कुल 107387 मत मिले। बीजेपी प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार को कुल 26817 मतों से दी शिकस्त।

    बीसलपुर विधानसभा सीट संख्या- 130 सीट पर अभी मतों की अंतिम परिणाम आना बाकी।

  • 10 March 2022 11:51 AM GMT

    मुजफ्फरनगर: जिले में सपा ने 4 सीटें तो बीजेपी ने 2 सीटें जीती

    चरथावल विधानसभा पर सपा प्रत्याशी पंकज मलिक की जीत

    खतौली विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी की जीत,

    पुरकाजी विधानसभा पर RLD प्रत्याशी अनिल कुमार की जीत

    मीरापुर विधानसभा पर RLD प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत,

    सदर विधानसभा पर बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव की जीत,

    बुढ़ाना विधानसभा पर RLD प्रत्याशी राजपाल की जीत।

  • 10 March 2022 11:41 AM GMT

    मुरादाबाद जिले की किस सीट से कौन जीता 

    मुरादाबाद 29 विधानसभा कुंदरकी से सपा के ज़िया उर रहमान जीते

    मुरादाबाद 27 विधानसभा देहात से सपा के हाजी नासिर कुरैशी जीते

    मुरादाबाद 25 कांठ से सपा के कमाल अख्तर जीते

    मुरादाबाद 26 ठाकुरद्वरा से सपा के नवाब जान खान जीते

  • 10 March 2022 11:39 AM GMT

    बिजनौर की आठों विधानसभा सीटों का परिणाम-

    -बिजनौर सदर सीट- बीजेपी प्रत्याशी सूची चौधरी जीते,  RLD उम्मीदवार, नीरज चौधरी चुनाव हारे। वो दूसरे स्थान पर रहे।

    धामपुर विधानसभा सीट

    बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार राणा जीते

    सपा उम्मीदवार, नईम उल हसन हारे। रहे दूसरे नम्बर पर।

    नगीना विधानसभा सीट

    सपा उम्मीदवार, मनोज पारस जीते

    भाजपा के यशवंत सिंह दूसरे नम्बर पर रहे

    चांदपुर विधानसभा सीट

    सपा प्रत्याशी स्वामी ओमवेश जीते

    बीजेपी उम्मीदवार, कमलेश सैनी हारी, दूसरे नम्बर पर रहीं

    नहटौर विधानसभा सीट

    बीजेपी प्रत्याशी ओमकुमार जीते

    RLD के मुंशी रामपाल चुनाव हारे, दूसरे नम्बर पर रहे

    नूरपुर विधानसभा सीट

    सपा के उम्मीदवार राम अवतार सैनी चुनाव जीते

    बीजेपी के सीपी सिंह दूसरे नम्बर पर रहे।

    नजीबाबाद विधानसभा सीट

    सपा के तसलीम अहमद जीते

    बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह, दूसरे नम्बर पर रहे

    बढ़ापुर विधानसभा सीट से

    बीजेपी के सुशांत सिंह जीते

    सपा उम्मीदवार कपिल गुज्जर दूसरे स्थान पर रहे। 

  • 10 March 2022 11:27 AM GMT

    शामली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी की जीत। 

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story