×

Sonbhadra News: विद्युतकर्मी ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 1.60 लाख, मिर्जापुर का ब्रांच मैनेजर ले उड़ा 98 हजार

Sonbhadra News: विद्युत विभाग कार्यालय में तैनात बताए जा रहे एक कथित कर्मी से जुडा हुआ है। पूरब महाल निवासी निशा शुक्ला ने राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उक्त कर्मी से उनकी जान-पहचान पिछले पांच-छह वर्षों से थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 July 2023 9:38 PM IST
Sonbhadra News: विद्युतकर्मी ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 1.60 लाख, मिर्जापुर का ब्रांच मैनेजर ले उड़ा 98 हजार
X
(Pic: Social Media)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर तैनात तथा आजमगढ निवासी एक विद्युतकर्मी पर नौकरी दिलाने के नाम पर 1.60 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया गया है। वहीं, अनपरा में एक चिटफंड कंपनी के ब्रांच मैनेजर की तरफ से ग्राहकों को 98 हजार लेकर गायब हो जाने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

पहला मामला जिला मुख्यालय राबर्टसगंज स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में तैनात बताए जा रहे एक कथित कर्मी से जुडा हुआ है। पूरब महाल निवासी निशा शुक्ला ने राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उक्त कर्मी से उनकी जान-पहचान पिछले पांच-छह वर्षों से थी। गत 18 अगस्त 2022 को उससे उसकी बहन के लड़के की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.60 लाख रुपये लिया गया लेकिन कहीं कोई नौकरी नहीं लगी, न ही अब तक कोई धनराशि ही वापस की गई। मामले में पुलिस ने अमित कुमार निवासी बासगिट, थाना जहानागंज, जिला आजमगढ़ के खिलाफ आईपीसी के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दूसरा मामला अनपरा का है। एनओसीपीएल आरबीएल बैंक के ब्रांच मैनेजर रोबिंस कुमार सिंह ने अनपरा थाने में दी तहरीर में अवगत कराया है कि उससे पहले ब्रांच मैनेजर के पद पर मिर्जापुर के आनंदीपुर अहरौरा निवासी बृजेश कुमार मिश्रा कार्यरत थे। उनका कार्य कंपनी की तरफ से विभिन्न गांवों में महिला समूहों को वितरित लोन की वसूली करना था। आरोप है कि वसूली गई रकम लगभग 98 हजार लेकर वह गायब हो गए। प्रकरण में अनपरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन की जा रही है।

युवक की खुदकुशी मामले में नया मोड़, ठेकेदार पर एफआईआर

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में दो दिन पूर्व फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक के मामले में नया मोड आ गया है। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार धीरज निवासी महुअरिया के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक के पिता का आरोप है कि ठेकेदार ने उनके बेटे के मेहनतान के 18 हजार हड़प लिए। वहीं, काम शुरू कराते वक्त दिए गए छह हजार एडवांस के एवज में उसकी बाइक छिन ली। इससे क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story