TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: विद्युत विभाग के अभियान ने खोली अपने कर्मचारियों की पोल, एक अधिकारी समेत तीन निलंबित

Hardoi News: हरदोई जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही बिजली चोरी के मामले में जेई समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है व मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 19 July 2023 2:45 PM IST (Updated on: 19 July 2023 5:25 PM IST)
Hardoi News: विद्युत विभाग के अभियान ने खोली अपने कर्मचारियों की पोल, एक अधिकारी समेत तीन निलंबित
X
Electricity Department Campaign Exposed Secrets of Employees, Hardoi

Hardoi News: हरदोई में अब तक आपने लोगों को बिजली की चोरी करते सुना होगा। साथ ही यह भी सुना होगा कि बिना विभाग की मिलीभगत से कोई भी लोग विद्युत चोरी नहीं कर सकते हैं।हरदोई जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही बिजली चोरी के मामले में जेई समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है व मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।जनपद में हुई इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई एक आटा चक्की पर हो रही बिजली चोरी के बाद सामने आई।

दरअसल, बिजली विभाग के एक अवर अभियंता और दो तकनीकी सहायक टीवी-2 द्वारा फर्जी सीलिंग प्रमाण पत्र भरकर हस्ताक्षर कर दिए थे साथ ही ट्रांसफार्मर और मीटर के अभिलेखों में भी फर्जीवाड़ा था।चक्की मालिक प्रताप सिंह से जब अभिलेख मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाए जो अभिलेख चक्की मालिक द्वारा दिखाए गए वह फर्जी पाए गए जिसके बाद मुख्य अभियंता विद्युत ने जेई समेत तीन अन्य विद्युत कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

विशेष अभियान के दौरान पकड़ में आया मामला

जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए जुलाई में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।जांच अभियान के दौरान 8 जुलाई को बिजली विभाग के अवर अभियंता प्रांजल श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ अतरौली क्षेत्र के एराकाकेमऊ के एक गांव पहुंचते हैं यहां पर प्रताप सिंह के परिसर में एक आटा चक्की लगी हुई थी जांच उपरांत पता चला कि इस आटा चक्की में एक अनाधिकृत ट्रांसफार्मर व मीटर भी लगा हुआ है जिसमें 10 हॉर्स पावर की बिजली चोरी हो रही थी।मामले में टीजी-2 ने मीटर सीलिंग प्रमाण पत्र भरकर हस्ताक्षर कर दिए थे ट्रांसफार्मर और मीटर के सभी अभिलेख भी फर्जी मिले थे।आटा चक्की संचालक से जब अन्य अभिलेख मांगे गये तो आटा चक्की संचालक उन अभिलेखों को नहीं दिखा पाया और जो अभिलेख आटा चक्की संचालक द्वारा दिखाए गए जांच में फर्जी निकल गए।विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई चोरी से नाराज मुख्य अभियंता विद्युत राजीव कुमार सिंह ने तीजी 2 अखिलेश और प्रदीप कुमार के साथ तत्कालीन अवर अभियंता हरिप्रकाश श्रीवास्तव को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या था मामला

प्रताप सिंह के परिसर में बिजली मीटर लगा हुआ था विद्युत चेकिंग करने गई टीम ने जब प्रताप सिंह से उसके अभिलेख मांगे तो वह अभिलेखों को नहीं दिखा पाए।आटा चक्की संचालक द्वारा जांच टीम को एक रसीद दिखाई गई जो कि जांच में फर्जी पाई गई।आटा चक्की में जो मीटर लगा था उसकी सीलिंग प्रमाण पत्र भी फर्जी था।वाह 28 अप्रैल 2022 का बना हुआ था जिस पर tg2 के हस्ताक्षर थे इस मामले में जब विद्युत विभाग टीजी 2 अखिलेश से जांच में पूछा तो अखिलेश द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार और तत्कालीन अवर अभियंता हरि प्रकाश श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में उक्त सीलिंग प्रमाण पत्र बनाया गया था जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सका।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story