TRENDING TAGS :
रेलवे का सराहनीय कार्य, इस स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा
मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के कुशल निर्देशन में झाँसी मंडल के मालनपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य पूर्ण किया गया। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग के माध्यम से आईसीडी साइडिंग के लिए अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध कराया गया है
झांसी: मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के कुशल निर्देशन में झाँसी मंडल के मालनपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य पूर्ण किया गया। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग के माध्यम से आईसीडी साइडिंग के लिए अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 4 लाइन स्टेशन, 45 रूट, 13 स्विच, 21 सिग्नल, 26 ट्रैक उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: मार्निंग वाक पर निकली महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापन से पूर्व मालनपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रो मैकेनिकल स्टैण्डर्ड-I, रौड ऑपरेटिड, टोकन ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट सिस्टम उपलब्ध था। नये अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सिस्टम को यूएफएसबीआई के साथ संस्थापित किया गया है, उक्त संस्थापन के साथ ही स्टेशन पर 50 किमी गति प्रतिबन्ध को समाप्त हो गया है। इसके माध्यम से स्टेशन को माल गोदाम हेतु एक अतिरिक्त लूप लाइन उपलब्ध हो सकी है।
उक्त संस्थापन से मालनपुर यार्ड में स्टैण्डर्ड l से स्टैण्डर्ड lll (R) तक के मानक को बढ़ाकर संरक्षा में वृद्धि की गयी है । पुरानी इलेक्ट्रो मैकेनिकल के मुकाबले यह प्रणाली अधिक विश्वसनीय है, जिसके साथ डेलट्रॉन के UFSBI बनाने से दो ब्लॉक सेक्शन में टोकन ब्लॉक सिस्टम का अंत हो गया है। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में सभी सावधानियों सहित यह कार्य वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (मेन लाइन) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
त्यौहार पर स्पेशल ट्रेन का संचालन
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाडी सं 01079 / 01080 लोकमान्य तिलक – गोरखपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। गाडी सं 01079 लोकमान्य तिलक – गोरखपुर स्पेशल गाडी 12 से 26 नवंबर 20 तक (प्रत्येक गुरूवार) कुल 03 फेरे हेतु संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी सं 01080 गोरखपुर –लोकमान्य तिलक स्पेशल गाडी 14 से 28 नवंबर तक (प्रत्येक शनिवार) कुल 03 फेरे हेतु संचालित की जाएगी।
उक्त गाडी के समय व ठहराव गाडी संख्या 11079 / 11080 के अनुसार ही रहेंगे। हरदा स्टेशन तथा भोपाल स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त गाडी सं 02167 लोकमान्य तिलक – मडूवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 10 से 30 नवंबर 2020 तक, सप्ताह में दो दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित किया जायेगा। इसी प्रकार गाडी सं 02168 मडूवाडीह – लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 11 नवंबर से 1 दिसंबर 20 तक, सप्ताह में दो दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: मोदी हैं तो मुमकिन: गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले एक बार फिर साफ हो गया