×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में है ये चमत्कारी मंदिर, इसके राज जानकर आप हो जाएंगे हैरान

भारत में ऐसे कई मंदिर और देवालय हैं, जहां के चमत्कारों पर सहज यकीन नहीं होता है। ऐसी ही एक अनोखी विशेषता वाला मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित है। यहां के भगवान जगन्नाथ मंदिर के बारे में कहा जाता है, यह मौसम, विशेषकर बारिश की सटीक भविष्यवाणी करता है।

suman
Published on: 24 Jun 2020 10:16 PM IST
UP में है ये चमत्कारी मंदिर, इसके राज जानकर आप हो जाएंगे हैरान
X

कानपुर: भारत में ऐसे कई मंदिर और देवालय हैं, जहां के चमत्कारों पर सहज यकीन नहीं होता है। ऐसी ही एक अनोखी विशेषता वाला मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित है। यहां के भगवान जगन्नाथ मंदिर के बारे में कहा जाता है, यह मौसम, विशेषकर बारिश की सटीक भविष्यवाणी करता है।

यह पढ़ें...आपके रिलेशनशिप में हो रही है ये सारी बातें, तो हो जाएं अलर्ट

मंदिर ऐसे देता है बारिश की सूचना

इस मंदिर की खूबी यह है कि यह मंदिर बारिश होने की सूचना एक दो दिन पहले नहीं बल्कि सात दिन पहले ही दे देता है। कहते हैं कि चिलचिलाती धूप में इस मंदिर के भवन की छत से पानी टपकता है, जबकि बारिश होने पर छत से पानी टपकना बंद हो जाता है।

इसे कहते हैं ‘बारिश मंदिर’

जुलाई में यहां भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा उत्सव होता है। इसमें रथ खींचने और पूजा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जन्माष्टमी के दौरान भी यहां भव्य मेला लगता है। आश्चर्यजनक यह कि ‘बारिश मंदिर’ के नाम से लोकप्रिय यह मंदिर अच्छी और ख़राब बारिश की ओर भी इशारा कर देता है।जिसका निर्धारण टपकती बूंदों के आकार से होता है। यदि छत से टपकती पानी की बूंदे बड़ी आकार की होती हैं तो यह अच्छे मानसून का संकेत है। यदि बूंदें छोटी होती हैं तो सूखा पड़ने की आशंका होती है।

संदेश समझ खेत जोतने चल देते हैं किसान

यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और किसान अच्छे मानसून की प्रार्थना के लिए आते हैं। इस घटना पर यहां के स्थानीय किसान इतना यकीन करते हैं, कि वे लोग मंदिर के छत से पानी टपकने के संदेश को समझकर जमीनों को जोतने के लिए निकल पड़ते हैं। वे पानी की बूंदों को देखने के लिए छत पर पत्थर जमा करते हैं ताकि इनके बीच जमा हुए पानी की बूंदों को देखा जा सके।

यह पढ़ें... पति-पत्नी में बढ़ रहा तनाव, तो ये Tips आजमा कर देखें बढ़ेगा प्यार

मंदिर की डिजाइन है अभूतपूर्व

इस मंदिर की सातवीं पीढ़ी के एक पुजारी का कहना है कि मंदिर का 'डिजाइन' अपने आप में अभूतपूर्व है। इस मंदिर के जैसी किसी और मंदिर का डिजाइन उन्होंने कहीं नहीं देखी है।

सबसे हैरानी वाली बात यह है कि जैसे ही बारिश शुरू होती है, छत अंदर से पूरी तरह सूख जाती है। यह माजरा क्या है, यह किसी के समझ में नहीं आता है। लोगों का मानना है कि इसका राज मंदिर की डिजाइन में ही छिपा है, जो मौर्य सम्राट अशोक के समय बनाए गए स्तूप की संरचना के आधार पर बना है।



\
suman

suman

Next Story