×

चली ताबड़तोड़ गोलियां: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़, उपचार के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना रोहटा क्षेत्र के जंगल में टॉप -10 में चिन्हित कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर दीपक सिद्धू पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया

Newstrack
Published on: 16 July 2020 5:19 PM IST
चली ताबड़तोड़ गोलियां: पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़, उपचार के दौरान हुई मौत
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना रोहटा क्षेत्र के जंगल में टॉप -10 में चिन्हित कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर दीपक सिद्धू पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बदमाश पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। मुठभेड़ में एक पुलिस का एसआई भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपक सिद्धू सरधना में एक हत्या के मामले में वांछित था। लूट, डकैती, हत्या समेत कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

ये भी पढ़ें:बहुत बड़ी गलती: नेशनल हाइवे को बना दिया पिकनिक स्पॉट, नियमों की उड़ी धज्जियां

एसएसपी अजय साहनी के अनुसार मेरठ के थाना रोहटा में 50000 रुपये का इनामी अपराधी और टॉप -10 में चिन्हित कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर (594 A) दीपक सिद्धू पुत्र महिपाल निवासी ग्राम छबड़िया, थाना सरधना देर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस का एक उपनिरीक्षक भी गोली लगने से घायल हुआ है। घायल बदमाश और घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया । घायल बदमाश को सीएचसी रोहटा से उसकी स्थिति देखते हुए, प्यारेलाल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

एसएसपी ने बताया कि रात्रि में थाना सरूरपुर अंतर्गत हर्रा तिराहे के पास से एक व्यक्ति से उसका मोबाइल, बाइकसवार दो बदमाशों द्वारा लूट लेने पर चेकिंग का आदेश होने पर चेकिंग के दौरान लगभग 21:30 बजे लोहारगढ़ पुल के पास पुलिस टीम के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ और एक बदमाश फरार हो गया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कांबिंग कर रही है। इस मुठभेड़ में उपनिरीक्षक अनुज मलिक घायल हो गए। घायल बदमाश की पहचान दीपक सिद्धू पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम छाबड़िया, थाना सरधना जनपद मेरठ के रूप में हुई। घायल बदमाश से एक बाइक, एक 30 बोर की पिस्टल ,एक 32 बोर की पिस्टल और काफी संख्या में जिंदा और खोखा कारतूस और थाना सरूरपुर से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुए।

पूछताछ से जानकारी हुई कि यह बदमाश थाना सरधना से दिनांक 19 जुलाई, 2020 को मुकदमा अपराध संख्या 161/ 2020 धारा 302 /506 आईपीसी में वांछित चल रहा है। इस घटना में उसने अंकुर भारद्वाज नामक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में उस पर रुपये 50000 का इनाम घोषित किया गया था। इसके साथ ही इस अभियुक्त पर लूट, डकैती, हत्या, गैंगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। हरियाणा में भी इसके द्वारा अपराध किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसको तस्दीक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:AMU में फिर विवाद: हिंदू छात्रा ने पर्दे का किया विरोध तो, मिली ऐसी धमकी

2012 में थाना सरधना में विजय त्यागी नामक युवक का अपहरण करके हत्या कर दिया थी, यह जनपद मेरठ से वर्ष 2020 के टॉप-10 के अपराधियों में चिन्हित किया गया था। यह पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदौड़ा के लिए लीलू करनावल के साथ मिलकर काम करता था। घायल बदमाश और घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया। घायल बदमाश को सीएचसी रोहटा से उसकी स्थिति देखते हुए, प्यारेलाल शर्मा जिला चिकित्सालय, मेरठ भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

सुशील कुमार -मेरठ

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story