×

एटा: झोपड़ी में लगी भयानक आग, जलकर दो किसानों की मौत

आखिर चिंगारी कब आग की लपटों में बदल गई किसी को इसकी भनक न लगी और झोपड़ी में सो रहे 40 वर्षीय कारिंदा उर्फ कालीचरण पुत्र कामता प्रसाद और 35 वर्षीय राधेश्याम पुत्र बालक राम जलकर मौत की नींद सो गए।

Roshni Khan
Published on: 27 Jan 2021 4:25 PM IST
एटा: झोपड़ी में लगी भयानक आग, जलकर दो किसानों की मौत
X
एटा: झोपड़ी में लगी भयानक आग, जलकर दो किसानों की मौत (PC: social media)

एटा: जनपद के थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव पिपहरा में बीती रात्रि ठंड से बचाव के लिए आग जलाकर लोग ताप रहे थे। तभी किसी अज्ञात कारण से झोपड़ी में आग लग गयी जो धीरे-धीरे सुलगती रही और झोपड़ी में दो लोग गहरी नींद में सोते रहे।

ये भी पढ़ें:विश्व सिंधी समाज ने दी रामलला के सिंहासन और छतरी के लिए दो सौ चांदी की शिलाएं

राधेश्याम पुत्र बालक राम जलकर मौत की नींद सो गए

आखिर चिंगारी कब आग की लपटों में बदल गई किसी को इसकी भनक न लगी और झोपड़ी में सो रहे 40 वर्षीय कारिंदा उर्फ कालीचरण पुत्र कामता प्रसाद और 35 वर्षीय राधेश्याम पुत्र बालक राम जलकर मौत की नींद सो गए। दोनों ही कृषि कार्य करते थे। इस पूरे क्रम में आग लगने से मौत में कहीं न कहीं स्थिति संदिग्ध रही कि झोपड़ी में सो रहे लोगों के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह झोपड़ी में पडे सोते रहे उन्होंने अपने बचाव का कोई प्रयास नहीं किया आखिर क्यों?

उक्त घटना में जले एक नहीं दो दो लोग जल गये और वह जागे भी नहीं और न किसी ने बचने का प्रयास किया और न चीखे चिल्लाये किसी ने उनकी आवाज भी न सुनी। कहीं दोनों की किसी शाजिस के तहत हत्या तो नहीं कर दी गई और उसे अग्निकांड का रूप देने का प्रयास किया गया हो।

क्षैत्राधिकारी अलीगंज ने बताया

क्षैत्राधिकारी अलीगंज ने बताया कि बीती रात सरदी से बचाव व तापने के लिए जलाई गयी लटकी से दो किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौतों के कारण की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मुंबई में ज्वेलरी शोरूम लूटने वाले लखनऊ में गिरफ्तार, UP STF का बड़ा खुलासा

घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां थाना जैथरा के एसओ विनय शर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार,, एसडीएम राजीव पांडे सहित पुलिस बल ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story