×

इस जिले में एक दिन में कई हादसे, महिला समेत 4 की मौत, पसरा मातम

पुलिस ने सभी की रिपोर्ट दर्ज कर एक्सीडेंट करने वाले वाहनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Oct 2020 8:37 PM IST
इस जिले में एक दिन में कई हादसे, महिला समेत 4 की मौत, पसरा मातम
X
ससुराल सुजानपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी जा रहा था। तभी वह पेट्रोल लेने के लिए हरचंदपुर कलां पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा

एटा: जनपद के दो थाना क्षेत्रों में आज घटीअलग अलग मार्ग घटनाओं में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गयी । पहली घटना जनपद के थाना मलावन क्षेत्र में घटी जिसमें एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जिसमें थाना मलावन क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 91 पर हरचंदपुर कलां के समीप पेट्रोल पंप के सामने एक युवक की ट्रक की चपेट में आ गया।

शव को पोस्टमार्टम

मृतक के पिता दाताराम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकतपुर गांव निवासी अजय प्रताप उम्र 30 वर्ष किसी कार्य से अपनी ससुराल सुजानपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी जा रहा था। तभी वह पेट्रोल लेने के लिए हरचंदपुर कलां पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पेट्रोल लेकर के जैसे ही रोड की तरफ निकला वैसे ही तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना मलावन क्षेत्र के ग्राम कंगरौल पर एटा के ग्राम वनगांव निवासी साकेत पुत्र पप्पू 25 वर्ष एटा से कुरावली निजी कार्य से जा रहा था जैसे ही वह गांव कंगरौल के समीप पहुचा एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह पढ़ें...ओमप्रकाश राजभर ने BJP MLA को बताया माफिया, लगाए सनसनीखेज आरोप

पूरी घटना

वहीं तीसरी घटना भी इसी थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी के साथ घटी जिसमें उसे कुरावली से हाथरस वाईक स जा रहे 45 वर्षीय अश्विनी को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन एटा नहीं आ सके थे।

नगला समन पर घटी

चौथी घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला समन पर घटी जिसमें थाना सकरौली के ग्राम टिकरूआ निवासी रामदास अपनी पत्नी 40 वर्षीय मिथिलेश के साथ बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे तभी उन्हें किसी अज्ञात ट्रक ने रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा रामदास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

यह पढ़ें...धरने पर बैठने को मजबूर महिला पार्षद, जलकल के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने सभी की रिपोर्ट दर्ज कर एक्सीडेंट करने वाले वाहनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट: सुनील मिश्रा

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story