×

एटा में दर्दनाक कांड: दोस्त के प्राइवेट पार्ट में डाला बोल्ट, तोड़ी रीढ़ की हड्डी

यूपी के एटा जिले में डेढ़ साल पहले पैसे के लेनदेन के चक्कर में युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद पीड़ित युवक का करीब डेढ़ साल से दिल्ली में इलाज चल रहा था, जिसकी अब मौत हो गयी।

Ashiki
Published on: 28 Jan 2021 6:54 PM IST
एटा में दर्दनाक कांड: दोस्त के प्राइवेट पार्ट में डाला बोल्ट, तोड़ी रीढ़ की हड्डी
X
एटा में दर्दनाक कांड: दोस्त के प्राइवेट पार्ट में डाला बोल्ट, तोड़ी रीढ़ की हड्डी

एटा: यूपी के एटा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। मामला एटा के मिरहची क्षेत्र के अंतर्गत घुरेंनाबाद गांव का है। यहां डेढ़ साल पहले पैसे पैसे के लेनदेन के चक्कर में युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद पीड़ित युवक का करीब डेढ़ साल से दिल्ली में इलाज चल रहा था, जिसकी अब मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें: Jaunpur: ‘स्मृतियों में नारी विमर्श’ पुस्तक का लोकार्पण, नारी के योगदान पर हुई चर्चा

दोस्त ने की थी दरिंदगी की हदें पार

बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त में पहले युवक को बुलाया फिर दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं युवक के प्राईवेट पार्ट में बोल्ट ठोक कर नल के हत्थे से पीट-पीटकर रीड की हड्डी तक तोड़ दी। अब दिल्ली में उपचार के डेढ़ साल बाद युवक की मौत हो गई।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210128-WA0016.mp4"][/video]

परिजनों ने कही ये बात

मृतक के परिजन महाराज सिंह ने बताया कि आज से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व 38 वर्षीय संजय पुत्र रामसिंह निवासी घुरैनाबाद थाना मिरहची निवासी गांव के ही विद्याराम साहू से संजय का पैसे का लेनदेन था, जिसको लेकर विद्या राम साहू संजय को 6 जून 2019 को घर से बुलाकर ले गया और नल के हत्थों से उसके साथ मारपीट कर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसके संवेदनशील पार्ट में वोल्ट ढोंक दिया था, जिसके बाद काफी दिन आगरा और दिल्ली इलाज चला। डॉक्टर ने जब कोई भी उपचार न होने की कह कर छुट्टी कर दी। उसके बाद घर पर इलाज चलता रहा युवक ने आज रात मैं दम तोड़ दी। वहीं परिजनों की नामजद तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्ट: सुनील मिश्रा

ये भी पढ़ें: Saharanpur: धूमधाम से मना मां शाकम्भरी देवी का प्रकटोत्सव, लगाए गए 56 भोग



Ashiki

Ashiki

Next Story