×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एटा में कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, LPG सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़

छापेमारी के दौरान पकड़ें गये रजनीश पुत्र रामवरन निवासी निधौली रोड ने छापे के बाद खुलेआम जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारी पर हफ्ता बसूली का आरोप लगाया गया और कर्मचारियों की आवाज तक नहीं निकली।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 2:02 PM IST
एटा में कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, LPG सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़
X
एटा में कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, LPG सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़

एटा: जनपद में खुलेआम गैस सिलेन्डर रिफिलिंग व कालाबाजारी का कारोबार बीते लम्बे समय से प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम चल रहा था और सभी अवैध कारोबारी प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहे थे। आज प्रातः नगर मुख्यालय के एटा निधौली मार्ग पर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने अपने विभाग की टीम के साथ अवैध रिफिलिंग व ब्लैक में सिलेन्डर बेचने वाले तीन कारोबारियों के यहाँ छापा मार कार्यवाही की गयी। जिसमें दो दुकानों से 15 अवैध सिलेन्डर पकड़े गए हैं और दो कारोबारियों को पकड़ कर कोतवाली नगर भेजा गया है।

कर्मचारी पर लगा हफ्ता बसूली का आरोप

छापे के दौरान पकड़ें गये रजनीश पुत्र रामवरन निवासी निधौली रोड ने छापे के बाद खुलेआम जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारी पर हफ्ता बसूली का आरोप लगाया गया और कर्मचारियों की आवाज तक नहीं निकली। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एटा नगर के निधौली रोड पर दो तीन दुकानों पर अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार हो रहा है। आज अपने स्टाफ के साथ मिलकर छापा मारा गया तो रजनीश व उसके पडोसी के यहाँ से 12तधा तीन कुल पन्द्रह अवैध गैस रिफिलिंग के सलैन्डर व गैस रिफिलिंग में प्रयोग मै आने वाले तीन यन्त्र (रिफ्लर) भी पकडे गये हैं।

गैस की कालाबाजारी

वहीं एक अन्य घर में हो रही रिफिलिंग की जानकारी पर जब वहां सर्च किया गया तो एक बाक्स में कपड़ों के नीचे तीन सिलेन्डर पाये गये है। गैस की अवैध कालाबाजारी करने के आरोपी रजनीश द्वारा पकड़ने वाली टीम के एक कर्मचारी पर हफ्ता बसूली का आरोप लगाया है, जिसके सम्बन्ध में बताया कि पकडे जाने पर कोई भी ऐसा आरोप लगा देगा। जनपद में कही भी कोई अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। हमें सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है ऐसे लोगों को जेल भेजा जायेगा। पकडे गये दोनों लोगों को थाने भेजा गया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें... UP सरकार एक रोल मॉडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें

अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

इस बार एटा के जिलाधिकारी बदलने के बाद जनपद में लगातार छापेमारी कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जनपद में जिलाधिकारी विभा चहल के आने के बाद अवैध डाक्टरों, पैथोलॉजियो, तहसील कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद अब अवैध गैस रिफिलिंग कारोबारियों के यहाँ की गयी छापेमारी से जनपद में प्रशासन का खौफ दिखने लगा है।

etah

कहां से आ रही है अवैध सिलेंडर

जिलाधिकारी व जिला पूर्ति विभाग की लगातार की जा रही कोशिश सराहनीय है किंतु इस गैस रिफिलिंग के लिए यह सिलेंडर आते कहां से है कौन-सी गैस एजेंसी इनको अवैध कारोबार के लिए सिलेंडर उपलब्ध कराती है। जनपद में एलपीजी गैस से चलने वाले वाहनों जैसे कार, टैंपू आदि के लिए इतनी भारी मात्रा में गैस आती कहा से है। इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं। इस कारोबार को रोकने का जिम्मेदार कौन हैं अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई इसकी भी जांच होनी चाहिए। उनका पता क्यों नहीं लगाया जाता है क्या वह इस अवैध कारोबार में दोषी नहीं है।

ये भी पढ़ें... बलिया: कचहरी परिसर में विस्फोटक होने की फैलाई अफवाह, पुलसिकर्मी निलंबित

कालाबाजारी को मिल रहा है बढ़ावा

इस कारोबार को अवैध रूप से बढ़ावा देने के लिए आर टी ओ विभाग व ट्रैफिक विभाग भी पूरी तरह से दोषी है। आखिर एटा जनपद में सी एन जी व एलपीजी की कोई भी पंप न होने के बाद भी वैध व अवैध रूप से गैस से चलने वाले वाहन आखिर कैसे चल रहे हैं जबकि नियम है कि अवैध गैस किट लगाकर वाहनों को न चलने दिया जाये जबकि एटा मे पेट्रोल से चलने वाले टैंपू भी इसी अवैध गैस के सहारे संचालित है। जो मुख्यालय पर दो दर्जन से अधिक अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबारी सक्रिय हैं जो टैंपू व कारों को गैस की आपूर्ति बेख़ौफ़ करते हैं। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी पकड़े गये युवक थाने में बैठे थे।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।न



\
Newstrack

Newstrack

Next Story