×

UP सरकार एक रोल मॉडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले चार साल पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के लिए बीजेपी शासित तमाम राज्यों के लिए एक रोल मॉडल बनते जा रहे हैं।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 1:35 PM IST
UP सरकार एक रोल मॉडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें
X
UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले चार साल पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के लिए बीजेपी शासित तमाम राज्यों के लिए एक रोल मॉडल बनते जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के फैसले बीजेपी के उन राज्यों के लिए बेमिसाल उदहारण बन रहे हैं जहां बीजेपी शासित सरकारों का दूसरा या तीसरा कार्यकाल चल रहा है। यूपी के लव जिहाद, गोहत्या, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती जैसे कई मामले हैं, जिसे देश के दूसरे बीजेपी शासित राज्य अपनाते नजर आ रहे हैं।

योगी सरकार के 4 साल पूरे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी जनता का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बुकलेट भी जारी किया।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

1-इस वर्ष अमृत योजना महोत्सव का भी शुभारंभ प्रदेश में किया जा रहा है जिसे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शुरू किया गया है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

2-कोरोना वायरस प्रबंधन में उत्तर प्रदेश की प्रशंसा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

3-बुंदेलखंड जहां पेयजल का संकट रहता था वहां आज प्रधानमंत्री जी के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल की योजना के माध्यम से पानी की कमी को पूरा किया।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

ये भी देखें: बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता की पत्नी को बनाया उम्मीदवार, शिखा बोलीं- नहीं लड़ूंगी चुनाव

4-हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

5-ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

6-सिंचाई की जो 11 परियोजनाएं लागू नहीं हो सकी थीं उन्हें लागू किया गया जिससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिली है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

7-प्रदेश के किसानों को आधुनिक नीति से जोड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले गए।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

8-प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

9-पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

ये भी देखें: नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में बैन दवाएं बरामद

10-इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

11-पिछले चार सालों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ।

12-हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है, जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

13-यह वही प्रदेश है जो कभी गन्ना उत्पादन में पहले नंबर था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने गन्ना मिलों को बंद कर इसे बर्बाद कर दिया था।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

14-केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है।

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

15-पिछली सरकारों में सोच की कमी थी, जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था।

ये भी देखें: चार वर्ष में बीमारू राज्य से सशक्त राज्य बनाया- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

16-उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया।

17-पीएम आवास योजना के मामले में उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 राज्य- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

18-उत्तर प्रदेश को देश की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाया- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

19-उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

20-गन्ना किसानों के जीवन में बड़े बदलाव हुए हैं- योगी आदित्यनाथ

21-उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है- योगी आदित्यनाथ

ये भी देखें: क्रूड ऑयलः दाम बढ़ने पर महंगा हुआ पेट्रोल, घटने पर बेअसर कैसे

22-पिछली सरकारों में कोई भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाया जा पाता था- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

23-पहले न तो ऐसी सोच थी और न ही सरकारों की इसमें कोई रूचि थी- योगी आदित्यनाथ

24-पिछली सरकारों में योजनाओं को ईमानदारी से लागू नहीं किया जाता था- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

25-पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में विकास हो रहे हैं- योगी आदित्यनाथ

26-खाद्यान उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

27-यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है- योगी आदित्यनाथ

28-यूपी में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा थी, जो अब काफी बेहतर हुआ है- योगी आदित्यनाथ

ये भी देखें: ऐसे बनें करोड़पतिः बस करनी होगी ये मामूली सी बचत, बदल जाएगी जिंदगी

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

29-बीजेपी ने आज ही के दिन उत्तर प्रदेश का दायित्व संभाला था- योगी आदित्यनाथ

30-केंद्रीय नेतृत्व की मदद से उत्तर प्रदेश में हो रहा है जबरदस्त विकास- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

31-उत्तर प्रदेश में 4 साल में व्यापक बदलाव हुए हैं- योगी आदित्यनाथ

UP सरकार एक रोल माडल: 4 साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, देखें तस्वीरें-photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story