×

इटावा: हीटर ताप रहे संविदा कर्मी की जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम

इटावा बिजली विभाग कार्यालय में स्तिथ ज़िला लेखापरीक्षा अधिकारी का ड्राइवर अशोक देर शाम अपने कार्यालय में हीटर जलाकर रूका हुआ था अंधेरा होते ही कमरे से धुंआ उठता देख बिजली विभाग में तैनात कर्मचारियों ने जाकर देखा तो ड्राइवर अशोक बुरी तरह आग की लपटों से घिरा हुआ था।

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 10:51 PM IST
इटावा: हीटर ताप रहे संविदा कर्मी की जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम
X
इटावा: हीटर ताप रहे संविदाकर्मी की जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम

इटावा: यूपी के इटावा से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां हीटर में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सर्दी से बचने के लिए संविदा कर्मी अशोक ने कमरे में हीटर जला रखा था, जिसमें आग लगने से जलकर उसकी मौत हो गयी। ये संविदा कर्मी लेखा परीक्षा अधिकारी का ड्राइवर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: झांसी: आर्मी का गोला फटने से दो ग्रामीणों की मौत, लोगों में फैली दहशत

हीटर में आग लगने से हुई मौत

दरअसल इटावा बिजली विभाग कार्यालय में स्तिथ ज़िला लेखापरीक्षा अधिकारी का ड्राइवर अशोक देर शाम अपने कार्यालय में हीटर जलाकर रूका हुआ था अंधेरा होते ही कमरे से धुंआ उठता देख बिजली विभाग में तैनात कर्मचारियों ने जाकर देखा तो ड्राइवर अशोक बुरी तरह आग की लपटों से घिरा हुआ था।

विद्युत विभाग कि बड़ी लापरवाही

इतना ही नहीं इस संविदा कर्मी के जलने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, मौके पर विद्युत विभाग का फायर उपकरण तो पहुंच गया लेकिन समय पर काम नहीं किया। इस दौरान विद्युत विभाग कर्मचारी फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन समय पर काम नहीं करने की वजह से संविदा कर्मी जिंदा जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: राजभर का BJP पर तंज, वो करें तो रासलीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने आग बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजीव प्रताप ने बताया प्रथम दृष्टया मृतक अशोक शराब के नशे में था उसके पास से शराब की बोतल बरामद हुई पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का मुख्य कारण सामने आएगा मामले की जांच की जा रही है। सीओ ने आगे फायर उपकरण किस कारण काम नही किए इस बारे में जांच करवाई जाएगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story