×

झांसी: आर्मी का गोला फटने से दो ग्रामीणों की मौत, लोगों में फैली दहशत

बबीना थाना क्षेत्र में ग्राम हरपालपुर के पास आर्मी का गोला फट गया जिससे दो ग्रामीणों की मौत हो गई। यह घटना स्क्रेप के गोले से पीतल निकालने के चक्कर में हुई है। सूचना मिलते ही आर्मी व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे।

Monika
Published on: 30 Dec 2020 10:25 PM IST
झांसी: आर्मी का गोला फटने से दो ग्रामीणों की मौत, लोगों में फैली दहशत
X
आर्मी का गोला फटने से दो ग्रामीणों की मौत, स्क्रेप के गोले से पीतल निकालने पर हुआ ऐसा

झाँसी: बबीना थाना क्षेत्र में ग्राम हरपालपुर के पास आर्मी का गोला फट गया जिससे दो ग्रामीणों की मौत हो गई। यह घटना स्क्रेप के गोले से पीतल निकालने के चक्कर में हुई है। सूचना मिलते ही आर्मी व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। सभी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

गोले को उठकर गांव ले आए लोग

बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम हरपालपुर में रामजी पुत्र रामस्वरुप (30) व राजेश पुत्र मोतीराम(40) परिवार समेत रहते थे। बुधवार को दोपहर के समय गांव से कुछ दूरी पर स्थित आर्मी के फायरिंग रेंज इलाके में चले गए। वहां पर उनका सेना का एक गोला मिला। इस गोला को उठाकर वह लोग गांव से काफी दूर चले गए। जैसे ही वह लोग पीतल निकालने के लिए गोला तोड़ना शुरु किया, तभी अचानक गोला फट गया। गोला फटने की आवाज सुनते ही गांव के लोग वहां पहुंच गए।

दोनों घायलों को उपचार के लिए बबीना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां रामजी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल राजेश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी भी मौत हो गई। इस घटना से पुलिस व आर्मी अफसरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व आर्मी के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने भदोही कालीन उद्योग में फूंकी जान, कल CM देंगे बड़ा तोहफा

आर्मी रेंज के पास ही ग्राम बुढ़पुरा

मालूम हो कि ग्राम बुढ़पुरा आर्मी रेंज बबीना के निकट स्थित है। वहां पर फायरिंग के दौरान कुछ गोल मिस हो जाते हैं। आस-पास गांव के लोग बीनकर उनमें से पीतल निकालने के लालच में अपने घर ले जाते हैं। बताते हैं कि यह लोग आर्मी के स्क्रेप की चोरी की गतिविधियों में लिप्त होना प्रकाश में आया है। उक्त घटना इन लोगों द्वारा पीतल निकालने के लालच में जाना ज्ञात हुआ है। स्क्रेप के गोले से पीतल निकालने के प्रयास में उक्त दुर्घटना हुई है। इन व्यक्तियों के आतंकवादी संगठन के साथ संलिप्तता होने की बात प्रकाश में नहीं आई है।

ये भी पढ़ें : वाराणसी: राजभर का BJP पर तंज, वो करें तो रासलीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला

दो की मौत और कई घायल

विदित हो कि 17 अगस्त 2015 को बबीना के आर्मी रेंज में बम धमाके में ग्राम ढुबकी निवासी अबी और भूपेन्द्र की मौत हो गई थी जबकि ढुबकी निवासी चरण सिंह यादव का बेटा रविन्द्र, गांव में रहने वाला अबी, भूपेन्द्र, सौरभ, मुकेश, आशीष, सहदेव व दिनेश समेत कई बच्चे घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि कई बच्चे गांव के पास मैदान में खेल रहे थे। इसी दौरान कबाड़ के बदले केले बेचने वाला आया था। केले खरीदने के लिए सभी बच्चे मैदान में सेना की फायरिंग के दौरान निकले गोला बारुद का मिश्रण को बीनने तलाशने लगे थे। तभी एक गोला धमाके के साथ फट गया जिससे गांव के दस बच्चों के साथ ही गांव में रहने वाला एक दंपति चपेट में आ गया था।

बीके कुशवाहा



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story