×

इटावा: हिन्दी सेवा निधि का 28वां वार्षिक कार्यक्रम, आकाश आदित्य लामा हुए सम्मानित

उनकी नागा भाषा की फिल्म नानी तेरी मोरनी, इंडियन पैनोरामा, भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा के अतिरिक्त कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्धि पाई है।

Roshni Khan
Published on: 8 Jan 2021 4:50 PM IST
इटावा: हिन्दी सेवा निधि का 28वां वार्षिक कार्यक्रम, आकाश आदित्य लामा हुए सम्मानित
X
इटावा: हिन्दी सेवा निधि का 28वां वार्षिक कार्यक्रम, आकाश आदित्य लामा हुए सम्मानित (PC: social media)

इटावा: हिंदी भाषा के प्रबल पक्षधर स्व. न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त की स्मृति में इटावा हिंदी सेवा निधि के 28वे सारस्वत समारोह में आकाश आदित्य लामा को कुमुदभूषण कला संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कुमुदभूषण कला संस्कृति पुरुस्कार का नाम रंग कर्मी एवं जाने माने वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण जी की पत्नी कुमुद भूषण के नाम पर रखा गया है ।

ये भी पढ़ें:प्रियंका गांधी का भाजपा पर हमला, ऐसी मानसिकता से कैसे बचाएंगे महिलाओं को

कई साहित्यकार विभिन्न अलंकरणों से अलंकृत हुए

उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में आयोजित इस समारोह में आकाश आदित्य लामा को यह पुरस्कार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी एवं राम मंदिर का फैसला सुनाने वाले इलाहाबाद HC के न्यायधीशसुधीर अग्रवाल के कर कमलों से प्राप्त हुआ। इसके अलावा कई साहित्यकार विभिन्न अलंकरणों से अलंकृत हुए।

नागा भाषा में फिल्म बनाने वाले वह पहले लेखक निर्देशक हैं

आकाश आदित्य लामा, फ़िल्म, टेलिविजन एवं सिनेमा के जाने माने लेखक निर्देशक हैं । कुमकुम, प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम, झील मिल सितारों का आँगन होगा जैसे कई धारावाहिकों का मिला कर उन्होंने लगभग 3000 से अधिक एपिसोड का लेखन किया हैं। साथ ही मोहनजोदारो जैसे ख्याति प्राप्त नाटक के वह लेखक हैं। इसके अतिरिक्त नागा भाषा में फिल्म बनाने वाले वह पहले लेखक निर्देशक हैं।

ये भी पढ़ें:किसान MSP के लिए आवाज उठाएगा तो उसे छज्जे गिराने की धमकी दी जाएगी: प्रियंका गांधी

उनकी नागा भाषा की फिल्म नानी तेरी मोरनी, इंडियन पैनोरामा, भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा के अतिरिक्त कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्धि पाई है। बहुत जल्द उनकी अगली कमर्शियल फिल्म अमीषा पटेल, राजेश शर्मा, जतिन खुर्राना, नीरज सूद अभिनीत "तौबा तेरा जलवा" सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। आकाश आदित्य लामा से पहले यह पुरुस्कार जाने माने फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, प्रसिद्द लेखक एवं भारतीय टीवी धारावाहिक महाभारत में सूत्रधार 'समय' को आवाज देने वाले हरीश भिमानी , फ़िल्म जगत के जाने माने लेखक एवं रंगकर्मी अतुल तिवारी को मिल चुका है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story