TRENDING TAGS :
पेट्रोलियम पाइपलाइन में आग: भयानक हादसे को ऐसे करें काबू, मॉक ड्रिल में सिखाया
इस माक ड्रिल के दौरान रेवाड़ी कानपुर पाइप लाइन में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों का भी बेहतर प्रदर्शन किया गया तथा उसकी जानकारी वहाँ उपस्थित लोगों को दी गयी। इस मौके पर आस पास के ग्रामीण जिसमें महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इटावा: सैफई तहसील क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा पैट्रोलियम पाइपलाइन में लगी आग को कैसे काबू करें मॉक ड्रिल कर बताया गया। दरअसल उक्त कंपनी द्वारा पेट्रोलियम उत्पाद परिवहन हेतु लोकहित मे रेवाड़ी हरियाणा से कानपुर उ.प्र. तक भूमिगत पाइपलाइन डाली गयी है। इस पाइप लाइन मे डीजल मिट्टी का तेल एवं पेट्रोल सप्लाई की जाती है जिसकी सुरक्षा व देख रेख के लिए कई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो 24 घंटे पाइप लाइन की निगरानी करते हैं।
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
तुलसीपुर गांव में एचपीसीएल के उच्चाधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि भूमिगत रेवाड़ी कानपुर पाइप लाइन मे किसी कारण आग लग जाती है तो कैसे आग पर काबू पाया जाए। आग को बुझाने के तरीकों एवं बचाव के लिए कंपनी के फायर फाइटरों द्वारा मोकड्रिल प्रस्तुत कर मौजूद गाँव के लोगों को बताया व दर्शाया गया। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन क़े निकट विद्युत विभाग द्वारा बिजली के तारों को बिछाने के लिये पोल लगाने के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है जिस कारण वहाँ आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है इस दृश्य को प्रदर्शित करते हुए एचपीसीएल के कर्मचारियों ने उत्पन्न हुई आपदा से बचाव हेतु मॉक ड्रिल प्रस्तुत की।
जनमानस को जागरूक किया
इस मॉक ड्रिल के आयोजन से पाइप लाइन से छेड़छाड़ व उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे भी जनमानस को जागरूक किया गया। इस माक ड्रिल के दौरान रेवाड़ी कानपुर पाइप लाइन में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों का भी बेहतर प्रदर्शन किया गया तथा उसकी जानकारी वहाँ उपस्थित लोगों को दी गयी। इस मौके पर आस पास के ग्रामीण जिसमें महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नारी सशक्तिकरण और जिला स्तरीय पुलिस समन्वय पर भी व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। मुख्य स्टेशन प्रबन्धक अरविंद लाल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रबन्धक दिवाकर निगम, सहायक प्रबन्धक मनीष कुमार सिंह, विकास आनंद, विशाल उमराव एवं परिचालन अधिकारी सत्यम कुमार व सैफई तहसील के उपजिलाधिकारी हेम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, सौरभ सिंह, मुख्य अग्निशमक अधिकारी तबारक हुसैन और थानाध्यक्ष करहल, सैफई और भरथना तथा शासन, प्रशासन, पाइप लाइन क्षतिग्रस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी
Next Story