×

विकास दुबे की तलाश जारी, पकड़ने के लिए पुलिस चला रही सघन अभियान

गौरतलब है कि कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी विकास दुबे के आदमियों द्वारा हमला कर दिया गया था।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 11:48 PM IST
विकास दुबे की तलाश जारी, पकड़ने के लिए पुलिस चला रही सघन अभियान
X

इटावा: इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में देर रात तक जनपद की सीमा के सभी बॉर्डरो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित चम्बल पुल बार्डर पर भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान आने-जाने वाले सभी दुपहिया व चारपहिया वाहनों को बारीकी से चेक किया गया।

चलाई जा रही सघन चेकिंग

इस दौरान आजकल चर्चा में छाए और कानपुर गोली कांड के मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए उदी चम्बल पुल बॉर्डर की सीमा पर नाकाबंदी करके एसपी सिटी रामयश के साथ बढ़पुरा थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम, व उदी चौकी प्रभारी वीनेश कुमार के द्वारा वहाँ से गुजरने वाले सभी वाहनों के साथ उसमे बैठे लोगों की भी पहचान करके ही वहाँ से सभी वाहनों को जाने-आने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- खतरे में योगी कैबिनेट: एक के बाद एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव, लिस्ट में ये भी शामिल

इस सघन चेकिग के दौरान आने-जाने वाली हर गाड़ी को काफी ध्यान से चेक किया जा रहा था। जिससे कि आरोपी बच कर न निकल पाए।

जारी रहेगी चेकिंग

सघन चेकिंग के दौरान एसपी सिटी रामयश ने यह बताया कि यह चैकिंग निरंतर जारी रहेगी। जब तक बिकाश दुबे जैसे खूँखार अपराधी की गिरफ्तारी न हो जाये। इस लिए उदी चम्बल पुल बार्डर पर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जो आठ-आठ घंटे बारी-बारी से लगातार चैकिंग करेंगें।

ये भी पढ़ें- बेटी की ससुराल शिकायत करने पहुंचे सास-ससुर, तो दामाद ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

गौरतलब है कि कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी विकास दुबे के आदमियों द्वारा हमला कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल आरोपी विकास दुबा अभी फरार ही है।

रिपोर्ट -उवैश चौधरी

Newstrack

Newstrack

Next Story