×

Etawah: सड़क सुरक्षा माह जागरूकता रैली, CM योगी ने सभी को दिलाई शपथ

इटावा विकास भवन आडोटोरियम हॉल में आज सुबह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह की वीडियो कांफ्रेंसिग के ज़रिए शुरुआत हुई।

Roshni Khan
Published on: 21 Jan 2021 2:26 PM IST
Etawah: सड़क सुरक्षा माह जागरूकता रैली, CM योगी ने सभी को दिलाई शपथ
X
Etawah: सड़क सुरक्षा माह जागरूकता रैली, CM योगी ने सभी को दिलाई शपथ (PC: social media)

इटावा: प्रदेश में आज से शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत को लेकर इटावा विकास भवन में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए बनाये गए वॉलंटियर्स को शपथ दिलाई । जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की, इस अभियान के साथ-साथ डग्गामारी वहानों के संचालन पर भी कसा जाएगा शिकंजा। शहर में संचालित अवैध बस अड्डियो पर भी होगी कार्यवाही।

ये भी पढ़ें:बिकरू कांड: नहीं बचेंगे विकास दुबे की मदद करने वाले पुलिसकर्मी, तय होगा दंड

वीडियो कांफ्रेंसिग के ज़रिए शुरुआत हुई

इटावा विकास भवन आडोटोरियम हॉल में आज सुबह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह की वीडियो कांफ्रेंसिग के ज़रिए शुरुआत हुई। जिसमे सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए लोगो को संबोधित किया। इस मौके पर विकास भवन में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने दीप जलाकर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमो की शुरुआत की।

etawah-matter etawah-matter (PC: social media)

शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए निकालनी वाली बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। मीडिया से बात करते हुए DM ने कहाँ कि आज से पहले एक हफ्ते तक लोगो को जागरूक किया जायेगा एवं इसके बाद नियम तोड़ने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें:सबसे सस्ता Delhi NCR का ये बाजार, 20 रुपये से होम डेकोर का सामान

ब्रजेश कुमार एआरटीओ ने कहा

ब्रजेश कुमार एआरटीओ ने कहा पूरे सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथी पूरे माह में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इसी के साथ एआरटीओ ने कहा शहर में अवैध डग्गामारी वहानों और नाबालिग ऑटो चालकों पर कार्यवाही के साथ साथ शहर में प्राइवेट बस अड्डि संचालकों के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। जबकि कल ही परिवहन विभाग द्वारा 2 डग्गामारी बसों को चालान किया गया है आगे भी बड़े स्तर से इन अवैध बस संचालको पर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story