TRENDING TAGS :
गृह मंत्रालय ने इटावा पुलिस को किया सम्मानित, इसलिए दिया दो लाख का इनाम
इस सनसनीखेज लूट का खुलासा करने वाली इटावा एसओजी टीम व थाना सिविल लाइंस पुलिस टीम को करने वाली एसओजी एवं थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को सम्मानित करने के लिये गृह मंत्रालय ने नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र भेजे थे।
इटावा: इटावा पुलिस को गृह मंत्रालय ने सम्मानित किया है। गत दिनांक 5 दिसम्बर की रात्रि को जिओ कंपनी के सर्वर से 03 करोड रुपए के उपकरणों की लूट की गयी थी। SSP आकाश तोमर द्वारा गठित पुलिस टीम ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया। साथ ही इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इटावा पुलिस ने जेल भेजा।
ये भी पढ़ें:रोड पर Vikas Gupta! हाल ही में हुए थे बिग बॉस से बाहर, अब हो गया ये हाल
गृह मंत्रालय ने नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र भेजे थे
etawah-matter (PC: social media)
इस सनसनीखेज लूट का खुलासा करने वाली इटावा एसओजी टीम व थाना सिविल लाइंस पुलिस टीम को करने वाली एसओजी एवं थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को सम्मानित करने के लिये गृह मंत्रालय ने नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र भेजे थे। यह धनराशि व प्रशस्ति पत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपनी पुलिस टीम को वितरित किये हैं।
जिले में अपराध का खात्मा करना उनकी पहली प्राथमिकता है
इस अवसर पर एसएसपी इटावा आकाश तोमर ने कहा है जिले में अपराध का खात्मा करना उनकी पहली प्राथमिकता है । साथ ही पुलिस बल को भी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने की जरूरत है। पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति लचीला एवं व्यवहारिक होना चाहिए अगर पुलिस का व्यवहार सही होगा तो जनता पुलिस को सम्मान भी देगी और घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस की मदद भी करेगी। उन्होंने कहा है कि जिले में कानून का राज कायम करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
etawah-matter (PC: social media)
ये भी पढ़ें:Sarkari Naukri: इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, पुलिस में बिना टेस्ट होगी भर्ती
पुरुस्कार व सम्मान पत्र पाने बालों में थाना सिविल लाइन के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह यादव एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी वी के सिंह, सर्वेश कुमार, अविन यादव, प्रवीण कुमार, रविन्द्र कुमार, विपिन कुमार, सुशील कुमार, शशिभान सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।