×

Etawah News: मौत का अंडरपास! फिर पानी के बीचोंबीच जाकर फंसी बस, ऐसे निकाले गए यात्री

Etawah News: इटावा में जरा सी बारिश होने के बाद मैनपुरी अंडरपास में पानी भरने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं। कुछ दिन पहले यहां एक सरकारी बस फंस गई थी, आज एक प्राइवेट बस अंडरपास में अचानक से रुक गई।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Jun 2023 5:13 PM IST
Etawah News: मौत का अंडरपास! फिर पानी के बीचोंबीच जाकर फंसी बस, ऐसे निकाले गए यात्री
X
अंडरपास में पानी में जाकर फंसी बस, निकाले गए यात्री: Photo- Newstrack

Etawah News: इटावा में जरा सी बारिश होने के बाद मैनपुरी अंडरपास में पानी भरने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं। कुछ दिन पहले यहां एक सरकारी बस फंस गई थी, आज एक प्राइवेट बस अंडरपास में अचानक से रुक गई। उसके बाद बस यात्रियों को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया।

बस में सवार थे करीब 24 यात्री

एक प्राइवेट बस चालक ने अंडर पास में पानी भरे हो जाने के बाद भी बस को वहां से गुजारा और बस अचानक से पानी में जाकर फंस गई। बस में तकरीबन दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे, जिसके बाद मौके पर नगरपालिका की टीम पहुंची। जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी अंडरपास पर जब भी हल्की फुल्की बारिश होती है तो बारिश की वजह सेंटर पास में पानी भर जाता है। इसकी वजह यह है कि पानी का निकास नहीं है तो आसपास का पानी अंडर पास में पहुंच जाता है। जिसकी वजह से वाहन वहां से गुजरते हैं और पानी में फंस जाते हैं।

बस को नगरपालिका कर्मियों ने निकाला बाहर

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी अंडरपास में पानी की वजह से कई वाहन फंस चुके हैं। ऐसा ही आज इटावा में फिर देखने को मिला, जहां पर जनपद में हो रही बारिश की वजह से अचानक से एक प्राइवेट बस अंडर पास से गुजरी। जबकि अंडरपास में पहले से ही पानी भरा हुआ था। उसके बावजूद भी बस चालक ने बस को आगे बढ़ाया और बस अचानक से पानी के बीचोंबीच जा रुकी। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई, जिसकी जानकारी नगरपालिका की टीम को दी गई।

नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर टीम ने जेसीबी के जरिए अंडरपास के पानी में से बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया। इस बस के साथ-साथ एक ट्रैक्टर भी फंस गया था, जिसको भी बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि इस अंडरपास पर कई बार वाहन फंस चुके हैं और ये अब शहर में खतरों का अंडरपास कहलाने लगा है।

Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story