×

Etawah Train Accident: इटावा में बिहार जा रही एक अन्य ट्रेन में लगी आग, 19 यात्री झुलसे, 12 घंटे में दूसरी बड़ी घटना

Etawah Train Accident: दिल्ली से बिहार जा रही एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 Nov 2023 9:12 AM IST
Etawah Train Accident
X

Etawah Train Accident  (photo: social media )

Etawah Train Accident: आस्था का महापर्व छठ को लेकर इन दिनों बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। क्षमता से अधिक लोग डिब्बों में सवार हो रहे हैं। ट्रेनों की अपर्याप्त संख्या को लेकर रेलवे की आलोचना हो रही है। इन सबके बीच दिल्ली से बिहार जा रही एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई।

घटना यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। इसे महज संयोग ही कहेंगे या कुछ ओर 12 घंटे में इटावा में यह दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट है। इससे पहले यहां दिल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस की कुछ बोगियों में आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक, 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्री कार के पास वाली बोगी एस6 में आग लगी, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए।

जांच-पड़ताल में जुटे रेलवे के अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंच मच गया। आनन फानन में रेस्क्यू टीम के साथ वरीय अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए। एस6 डिब्बे में आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर ट्रैक पर पहुंची थी।

Etawah News: बड़ा हादसा! नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भयानक आग, छह लोग झुलसे

रेलवे के अधिकारी जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। उधर, 19 घायलों में से 11 को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, 8 यात्रियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है।


बुधवार शाम को भी हुआ था बड़ा हादसा

कल यानी बुधवार शाम को दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा एक्सप्रेस इटावा में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियों में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने कोच से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते तीनों बोगियों धू-धू कर जलने लगीं। गनीमत रही कि इस घटना में न तो कोई हताहत हुआ और न ही किसी को गंभीर चोट आई। तीनों जले हुए कोचों को हटाकर अन्य कोचों के साथ बाद में ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन के गार्ड का कहना है कि इन कोचों में क्षमता से कहीं अधिक करीब 500 यात्री सवार थे।

Etawah News: बैंकों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी, बैंक कर्मियों को दी ये हिदायत



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story