×

Etawah News: भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Etawah News: इटावा जिले के बसरेहर इलाके में रिश्तों ने रिश्तों का खून कर दिया। यहां पर चाचा भतीजे के बीच इस कदर संघर्ष हुआ कि भतीजे ने अपने चाचा के ऊपर डंडों से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Aug 2023 8:40 PM IST
Etawah News: भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
X
(Pic: Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में मामूली बात को लेकर चाचा भतीजे एक दूसरे की हत्या करने पर उतारू हो गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस दरमियान अंकित राजपूत ने अपने चाचा सतपाल के सिर पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

खेत की मेड को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा

इटावा जिले के बसरेहर इलाके में रिश्तों ने रिश्तों का खून कर दिया। यहां पर चाचा भतीजे के बीच इस कदर संघर्ष हुआ कि भतीजे ने अपने चाचा के ऊपर डंडों से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामला मोहम्मदपुर गांव का है सत्यपाल सिंह और अंकित राजपूत रिश्ते में चाचा भतीजे हैं। दोनों में खेत की मेल को लेकर विवाद चल आ रहा है। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ झगड़ा इस कदर बड़ा की दोनों लाठी डंडों पर उतारू हो गए और जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करने लगे। इस हमले में भतीजे अंकित राजपूत ने अपने चाचा सतपाल सिंह के सिर पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

चाचा भतीजे की झगड़ा को लेकर एसएसपी दे दी जानकारी

बसरेहर इलाके की मोहम्मदपुर में चाचा-भतीजे के बीच हुए झगड़े को लेकर भतीजे के हमले से चाचा की मौत हो गई। इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि चाचा भतीजे दोनों ने पहले तो जमकर शराब पी और शराब पीने का बाद दोनों में कुछ कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इस कदर हुई भतीजे अंकित राजपूत ने अपने चाचा सतपाल सिंह के ऊपर डंडे से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी अंकित राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और कानूनी कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है।



Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story