×

Etawah News: महिला की मौत के बाद सड़क पर दिखा हंगामा, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Etawah News: एसडीएम से लेकर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया और परिवार को आश्वासन देते हुए शव को मौके से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Jun 2023 11:56 PM IST
Etawah News: महिला की मौत के बाद सड़क पर दिखा हंगामा, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
X
महिला की मौत के बाद सड़क पर दिखा हंगामा, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में एक महिला के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद परिवार के लोगों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए।

महिला के शव को सड़क पर रखकर जनता ने काटा हंगामा

इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला पूठन में एक महिला ने आत्महत्या कर ली और उसके बाद परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने महिला के शव को सड़क पर ले जाकर रख दिया और जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। भारी संख्या में लोग महिला के शव के पास जमा हो गए और उन्होंने कचोरा मार्ग को पूरी तरीके से बंद कर दिया। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग भी की।

मृतक के देवर ने पुलिस पर लगाया गंभीर

नगला पूठन में 24 साल की सपना नाम की महिला की मौत हो जाने के बाद महिला के देवर ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि उसके भाई की जमीन पर मिट्टी का भराव करवाया जा रहा था और मिट्टी डलवाई जा रही थी और इसी के बीच एक दरोगा मौके पर आया और उसकी मेरे भाई से कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद दरोगा ने मेरे भाई की पिटाई लगाई और मेरा भाई वहां से चला गया, लेकिन हमारी भाभी सपना मौके पर मौजूद रहीं जहां पर हमारी भाभी और पुलिस वाले के साथ कोई झगड़ा हो गया और झगड़ा इस कदर बढ़ा कि मामला बढ़ गया। वहीं दरोगा ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले मे थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी, लेकिन महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद हमारी भाभी लखनऊ तक गईं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और सुनवाई ना होने की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद परिवार के लोग शव को कचोरा मार्ग पर ले गए जहां पर उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। वहीं मौके पर एसडीएम से लेकर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे जहां पर पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया और परिवार को आश्वासन देते हुए शव को मौके से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी ने घटना के मामले में दी जानकारी

एसपी कपिल देव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी बताया कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था उन्हें समझा-बुझाकर सड़क को खुलवा दिया गया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं उनको लेकर एसएसपी गंभीर हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।



Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story