×

Etawah News: डायल 112 को गलत जानकारी देना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Etawah News: यूपी के इटावा में डायल 112 पर आरोपी लगातार पुलिस को झूठी सूचना दे रहा था बता रहा था कि उसके साथ लूट की घटना हुई, लेकिन पुलिस लगातार इसका खुलासा करने में जुटी रही पता चला कि आरोपी झूठी सूचना देकर गुमराह करने का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Ashraf Ansari
Published on: 24 Aug 2023 12:56 PM GMT
Etawah News: डायल 112 को गलत जानकारी देना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
X
Etawah News (Photo - Social Media)

Etawah News: यूपी के इटावा में डायल 112 पर आरोपी लगातार पुलिस को झूठी सूचना दे रहा था बता रहा था कि उसके साथ लूट की घटना हुई, लेकिन पुलिस लगातार इसका खुलासा करने में जुटी रही पता चला कि आरोपी झूठी सूचना देकर गुमराह करने का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

युवक झूठी सूचना देकर कर रहा था परेशान

जनपद में एक युवक पुलिस को लगातार झूठी सूचना देकर परेशान करने का काम कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने युवक के द्वारा झूठी सूचना देने के मामले में उसको गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि युवक का नाम कुलदीप कुमार यादव है। कुलदीप लगातार 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को परेशान करने का काम कर रहा था। पुलिस को झूठी जानकारी दे रहा था कि उसकी जेब से उसके साथी ने ₹80000 निकाल लिए। लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश की और जांच पड़ताल की तो सूचना झूठी पाई गई और उसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पकड़े गए आरोपी के बारे में एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आरोपी को लेकर पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि 23 अगस्त 2023 कुलदीप कुमार यादव के द्वारा डायल 112 को जानकारी दी गई की उसकी जैब से उसके दोस्त नन्हे ठाकुर ने ₹80000 निकाल लिए। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया बाद में पता चला कि कुलदीप कुमार यादव शराब का आदी है और वह अपने दोस्त को फसाने की कोशिश कर रहा है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उसको जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया।

Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story