TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अवैध शराब पर एक्शन: आबकारी टीम ने किया भंडाफोड़, हत्थे चढ़े आरोपी

मामले में तीन अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया है वहीं चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए। फैक्टरी मालिक अमन तिवारी समेत 10 को गिरफ्तार किया गया है।

Newstrack
Published on: 20 Sept 2020 3:27 PM IST
अवैध शराब पर एक्शन: आबकारी टीम ने किया भंडाफोड़, हत्थे चढ़े आरोपी
X
अवैध शराब पर एक्शन: आबकारी टीम ने किया भंडाफोड़, हत्थे चढ़े आरोपी

ज्ञानपुर, भदोही: यूपी के भदोही जनपद अंतर्गत सुरियावां थानक्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। शनिवार की देर रात तक हुई पुलिस कार्रवाई में आरोपियों से नकली शराब, दो अदद सीलिंग मशीन, एक थर्मामीटर, भारी मात्रा में खाली शीशियां व ढ़क्कन तथा रैपर व बंडलों म़े क्यू आर कोड मय उपकरण के साथ-साथ एक ट्रैक्टर व दो बाइकें बरामद की है।

ये भी पढ़ें: विवादित महेश भट्ट: इन अभिनेत्रियों से रहा नाता, बेटी संग भी हुये थे जमकर ट्रोल

चार अभियुक्त मौके से फरार

मामले में तीन अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया है वहीं चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए। फैक्टरी मालिक अमन तिवारी समेत 10 को गिरफ्तार किया गया है। आज रविवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सुरियावां थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से उक्त जानकारी दी। मिली जानकारी के आधार पर जिले के आबकारी विभाग और सुरियावां पुलिस की संयुक्त टीम ने सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर मड़ई इलाके में नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

दोपहर बाद 3 बजे दिन से देर रात 7 बजे तक हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब के साथ नकली शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।और फरार हुये चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देने जुट गई है।

1140 लीटर नकली शराब के साथ ये चीजें हुईं मरामद

टीम द्वारा की छापेमारी की इस कार्रवाई में 200 एमएल की 5920 शीशी पौवा देशी शराब, कुल 1184 लीटर कीमत 15 लाख , 2 अदद सीलिंग मशीन, एक थर्मामीटर ,5 झाल में 6000 खाली बोतलें ,2 झाल में 6000 ढक्कन , तीन बंडल रैपर , पांच बंडल क्यूआर कोड , 150 गत्ता पेटी बनाने का 52 अदद खाली गैलन, एक बोरी में 35 किलो यूरिया खाद, एक बोतल कलर 500 एम एल कीमत 2 लाख 30 हजार, एक स्कॉर्पियो वाहन यूपी 63 एक्स 9596 कीमत लगभग 13 लाख , 2 अदद मोटरसाइकिलें यूपी 66जेड 5064 सुपर स्प्लेंडर,व यूपी 70 डी जेड 6505 बजाज कीमत 2 लाख, एक ट्रैक्टर आईसर बिना नम्बर प्लेट कीमत लगभग 1 लाख 04 हजार कुल मिलाकर 36 लाख रुपए कीमत के सामान पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई इतनी गोपनीयता से हुई स्थानीय लोगों को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पाई।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Video-2020-09-20-at-13.11.54.mp4"][/video]

इलाके के लोग इस बात से हैरान

फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं कि उनके घर के आस-पास इतना बड़ा गोरखधंधा चल रहा था और उन्हें कोई खबर नहीं लगी। गिरफ्तार अभियुक्त विकास सोनकर पुत्र उमाशंकर सोनकर ग्राम जगदीशपुर मवैया थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर, दिनेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र सिंह कनकपुर मडई ,थाना सुरियावा , व पवन दुबे पुत्र कृष्णानन्द दूबे ग्राम कुसौड़ा थाना सुरियावा बताए गए हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त विकास सोनकर उपरोक्त से सामान बरामद स्कार्पियो में लदे हुए ओपी 200 लीटर 3:00 बजे ग्राम कनकपुर मडई के शराब फैक्ट्री से लेकर पार्टी को देने भदोही जा रहे थे कि विकास उपरोक्त दोनों के घर पहुंचा । उक्त ओपी निर्मित शराब स्कॉर्पियो से हमारे यहां से पार्टी को देने के लिए जा रहा था। मैं तथा प्रकाश सोनकर निवासी मछलीपट्टी थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर, मुकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र सिंह निवासी कनकपुरा, अमित शर्मा विनोद शर्मा निवासी कुसौड़ा , नट्टू पासी निवासी भटेवर सुरियावां मिलकर ओपी में पानी, यूरिया व कलर मिलाकर शराब का निर्माण करते हैं ।

सभी पौवा ब्लूलाइम व विंडीज लाईम का रैपर लगाकर तथा सीलिंग मशीन से ढक्कन हुआ क्यू आर कोड लगाकर सेल करते हैं। दिनेश सिंह व पवन दुबे ने बताया कि विकास सोनकर व प्रकाश सोनकर ओपी हम लोगों को देते हैं। यह माल हम पार्टी में पहुंचाते हैं इस खुलासे को लेकर समूचे जनपद में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुरियावां प्रदीप कुमार ,उप निरीक्षक शिव शंकर, हे0 का0 रणजीत सिंह, का0 दिलीप यादव, का0 अंकित यादव, महिला कांस्टेबल रोहणी खरवार, रुचि श्रीवास्तव , दीपमाला व्यास, तथा आबकारी निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित तमाम आबकारी विभाग के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उमेश सिंह

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में रासलीला: 200 लड़कियों से संबंध रखने वाला डायरेक्टर, लगे ये बड़े आरोप



\
Newstrack

Newstrack

Next Story