TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jee Exam Main Result 2023: जेईई मेन में किसानों के बच्चों ने लहराया परचम, विकास ने सर्वाधिक 99.8 अंक किए हासिल

Jee Exam Main Result 2023: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के 10 होनहार मेधावियों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए जनपद का मान बढ़ाया है। हरदोई जनपद में 10 मेधावी बच्चों में एक किसान का बेटा भी शामिल है।

Pulkit Sharma
Published on: 30 April 2023 8:51 PM IST (Updated on: 30 April 2023 8:53 PM IST)
Jee Exam Main Result 2023: जेईई मेन में किसानों के बच्चों ने लहराया परचम, विकास ने सर्वाधिक 99.8 अंक किए हासिल
X
जेईई मेन में किसान के बेटे विकास पटेल सर्वाधिक 99.8 अंक किए हासिल: Photo- Newstrack

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के 10 होनहार मेधावियों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए जनपद का मान बढ़ाया है। हरदोई जनपद में 10 मेधावी बच्चों में एक किसान का बेटा भी शामिल है। जिसने 99.8 परसेंटेज अंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। इंटर के छात्र विकास पटेल ने 99.8 परसेंट अंक प्राप्त किए हैं। बच्चों की सफलता पर विद्यालय में शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। घर पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इष्ट मित्रों व परिजनों का बधाइयों का दौर लगातार जारी है।

मल्लावा क्षेत्र के मेधावियों ने किया नाम रोशन

परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने वाले ज्यादातर होनहार मल्लावा क्षेत्र के हैं। श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज ईश्वरपुर साईं में इस वर्ष इंटर के छात्र विकास पटेल पुत्र रूपचंद निवासी ग्राम बगदाद ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने इंटर में जिले में आठवीं रैंक प्राप्त की है। विकास के पिता किसान हैं और माता गृहणी है।

इसी तरह गांव बगदाद निवासी आनंद पटेल पुत्र चंद्रशेखर ने जेईई मेन की परीक्षा में 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता रूपचंद्र कृषि करते हैं माता गृहणी हैं। इसके अलावा तेंदुआ गांव निवासी विक्रांत पटेल पुत्र विनय प्रकाश ने जेईई मेन की परीक्षा में 94.5 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता भी किसानी करते हैं। मल्लावा निवासी उबेद खान पुत्र जावेद खान ने जेईई मेन में 93.73 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

किसानों के बच्चों ने लहराया परचम

इसी तरह ग्राम इस्लामपुर जगाई निवासी साहिल श्रीवास्तव पुत्र ललित में 86.10 परसेंटे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण की है। खंदेरिया निवासी प्रांजुल पटेल पुत्र विश्राम सिंह ने 84. 53 परसेंट, इमरान अहमद पुत्र इदरीस अहमद निवासी ऊंचा गांव में 83.24 परसेंट, आदर्श पटेल पुत्र शिव कुमार निवासी बापू नगर ने 81.48 प्रतिशत, सुधांशु पटेल पुत्र बेचेलाल निवासी पिपरांवा ने 79.78 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

दीपांश पटेल पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी भवानीखेड़ा में 73.79 फीसदी अंक प्राप्त किए। जनपद के इन छात्रों ने अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक फूलचंद वर्मा व प्रधानाचार्य सोनी वर्मा ने सभी को सफलता मिलने पर उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story