×

कोरोना संकट में बैंकों ने किया ऐसा काम, किसानों में आक्रोश

प्रताप सिंह बुंदेला ने बताया कि बैंकों द्वारा किसानों की बीमा की राशि काट ली जाती है, परन्तु किसानों को बीमा का क्लेम नहीं दिया जाता है।

Ashiki
Published on: 8 Jun 2020 11:13 PM IST
कोरोना संकट में बैंकों ने किया ऐसा काम, किसानों में आक्रोश
X

झांसी: भारतीय किसान यूनियन (भानु) का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में, आयुक्त झांसी मंडल से मिला और उन्हें किसानों की समस्याओं के संम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण, पीएम मोदी के सपने पर भ्रष्टाचारी फेर रहे पानी

ज्ञापन देते समय सोसल डिस्टेंसिग का पालन किया गया। इस अवसर पर प्रताप सिंह बुंदेला ने बताया कि बैंकों द्वारा किसानों की बीमा की राशि काट ली जाती है, परन्तु किसानों को बीमा का क्लेम नहीं दिया जाता है। किसानों की मूंगफली, उड़द, तिल तथा मूंग की फसल को ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ था, उसे सरकार द्वारा सर्वे कराने के बाद माना था कि 80 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई है। इसकी जो राहत राशि किसानों को मिलना चाहिए थी वह केवल 20 प्रतिशत किसानों को प्राप्त हुई है। 80 प्रतिशत किसान आज भी, बीमा राशि से वंचित है। उन्होंने समस्त किसानों को बीमा राशि का लाभ दिलाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंडित प्रेमनारायण द्विवेदी ने कहा कि किसानों की फसल सरकारी खरीद केंद्रों पर कई तरह की अनियमितता की जा रही है। तुलाई के लिए टोकन मिलने के बाद भी हफ्तों तक किसानों के अनाज की तौल नहीं की जाती है। तथा कई तरह के बहाने किये जाते हैं, जैसे कि बारदाना नहीं है, पल्लेदार नहीं है, अनाज रखने की जगह नहीं है, इत्यादि। जिससे किसान बहुत ही परेशान हैं। प्रशासन को तुरंत ही इस संबंध में उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: कौशल विकास मंत्री बोले, युवाओं को मिले आधुनिक तकनीक का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण

इस अवसर पर बुंदेलखंड उपाध्यक्ष मोनू भदौरिया ने बताया कि कई गांवों में सम्पर्क मार्ग बहुत ही दयनीय स्थिति में है। जिससे किसानों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन्हें शीघ्र ही ठीक कराया जाए। आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को बहुत ही ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन पर विचार करके, समस्याओं का समाधान किया जायेगा। प्रताप सिंह बुंदेला ने सरकार से मांग की, कि शीघ्र ही किसान आयोग का गठन किया जाए।

प्रत्येक प्रवासी मजदूर को दस हजार रुपए की सहायता की जाय। इस अवसर पर, धर्मेंद्र सेंगर, मनोज सिंह परिहार, शेखर राज बड़ोनिया, सुदर्शन राजावत, संकर लाल गुप्ता, सुमित यादव, ऊब चंद्र दुबे, अनिल द्विवेदी, मोती लाल सोनी, हरगोविंद अहिरवार, प्यारेलाल बेधड़क, नंदराम खंगार, रामचरण अहिरवार, रामचंद्र खंगार आदि किसान उपस्थित रहे।

भगवान से की कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना

इस्कॉन के तत्वधान में सोमवार को श्री हरि कृष्ण मंदिर में गौ माता का पूजन किया गया। भगवान राधा कृष्ण जी का विशेष श्रृंगार आरती की गई। भगवान से वैश्विक बीमारी कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का साक्षर पालन किया गया।

अंदर सैयर गेट फूटा चोपड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को प्रात काल भगवान कृष्ण राधा जी का अभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं महा आरती की गई। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास के निर्देशन में भगवान को भोग प्रसाद लगाया गया। भगवान से कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को खत्म करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान गौ माता का भी पूजन किया गया। इस दौरान महामुनि दास, अनिल सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे। संचालन व आभार चरण सेवक पीयूष रावत ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वेबिनार का किया आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा



Ashiki

Ashiki

Next Story