×

Fatehpur News: साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, कर दी पूरी, प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी

Fatehpur News:अपनों के बिछड़ जाने के बाद आंसुओं के सिवाए कुछ नहीं बचता। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के जहानाबाद स्थित एक परिवार से सामने आया।

Ramchandra Saini
Published on: 4 Jun 2023 7:47 PM IST
Fatehpur News: साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, कर दी पूरी, प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी
X
युवक की फाइल फोटो, मौके पर उमड़े लोग

Fatehpur News: जिंदगी में प्यार और संबंध कितने अहमियत रखते हैं, अक्सर लोग इसकी कीमत नहीं समझ पाते। अपनों के बिछड़ जाने के बाद आंसुओं के सिवाए कुछ नहीं बचता। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के जहानाबाद स्थित एक परिवार से सामने आया। यहां नौजवान युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। अब उसके न रहने पर परिजन रो-बिलखकर बेहाल हो रहे हैं। आंसुओं के साथ हर क्रुंदन में अपने पुत्र, बेटी को याद कर रहे हैं।

साथ जी नहीं सके तो लगा लिया मौत को गले

यूपी के फतेहपुर में पारिवारिक रिश्ता आड़े आया तो प्रेमी युगल ने एक साथ कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, पुलिसकर्मियों ने दोनों के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेमी युगल के मौत से दोनों परिवार में कोहराम मच गया।

एसएससी की कोचिंग कर रही थी छात्रा

जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चंदागली हाइवे रोड स्थित हेमंत सचान के आवास पर उनकी बहन व भांजी रहती थीं। उनकी भांजी दीक्षा पटेल पुत्री महेंद्र पटेल 25 वर्ष की थीं और मांझीलेगांव थाना बकेवर की रहने वाली थीं। वो अपनी छोटी बहन राखी और भाई अभी के साथ मामा के घर पर आठ माह से रहकर एसएससी की कोचिंग कर रही थी। दीक्षा की मौसी की ननद का लड़का रोहन पटेल निवासी जरारा थाना बकेवर लोडर गाड़ी लेकर जहानाबाद हेमंत के घर आया था। रात करीब एक बजे घर की छत पर गैस सिलेंडर गिरने की आवाज आने पर परिवार के लोग जग गए। जब छत पर बने कमरे में पहुंचे तो दीक्षा और रोहन फांसी पर लटके हुए थे। परिजनों को दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण खिड़की से दोनों को फांसी पर लटका देखा और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

परिजनों को नहीं थी प्रेम प्रसंग की जानकारी

मृतका दीक्षा पटेल के पिता बेटी के मौत की सूचना पर पहुंचे और कहा कि मुझे नहीं मालूम कब से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी होती तो बेटी से बात की जाती। मृतका के मामा हेमंत पटेल ने बताया कि रोहन का घर आना जाना था लेकिन यह नहीं मालूम कि दोनों के बीच कुछ चल रहा। दीक्षा के भाई बहन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी परिवार के कुछ लोगों को हो गई थी, शायद इसी से प्रेमी युगल सहमे हुए थे। डीएसपी बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि जहानाबाद थाना कस्बा के चंदागली में एक घर के अंदर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Ramchandra Saini

Ramchandra Saini

Next Story