×

Fatehpur News: भंडारा खाने गए तीन बच्चे गंगा नदी में डूबे, तीन की मौत

Fatehpur News: भंडारा में खाना खाने गए तीन बच्चे गंगा नदी में डूब गए। डूबने की वजह से तीनों बच्चों की मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Published on: 16 Jun 2023 9:45 PM IST
Fatehpur News: भंडारा खाने गए तीन बच्चे गंगा नदी में डूबे, तीन की मौत
X
रोते बिलखते परिजन (Pic: Newstrack)

Fatehpur News: गंगा नदी किनारे चल रहे भंडारा में पहुचे तीन मासूम बच्चे नहाते समय नदी में डूब गए। परिजनों को जब बच्चे नही दिखे तो खोजबीन शुरू किया। गंगा नदी किनारे चप्पल और कपड़े देखकर ग्रामीणों ने गोताखोरों के मदद से बच्चे का शव बाहर निकाला और बिना पुलिस को सूचना दिये तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया। जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र माली ने हर साल की तरह इस बार भी इजुरा बुजुर्ग गांव के संकंठन गंगा घाट के मंदिर पर रामचरित मानस पाठ के समापन पर भंडारा का आयोजन किया था। भंडारा में शिवचरन का पुरवा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र यादव की 10 वर्षीय पुत्री रिशू देवी अपने चाचा सर्वेश यादव के 7 वर्षीय पुत्र आर्यन के साथ भंडारा में पहुची। आयोजनकर्ता हरिश्चन्द्र माली के भाई सत्य प्रकाश माली के 9 वर्षीय पुत्री रोशनी के साथ गंगा नदी में नहाते समय गायब हो गए।

गोताखोरों के मदद से निकाला गया शव

दोपहर बाद जब बच्चे नही दिखे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। गंगा नदी के किनारे तीनों बच्चों का कपड़ा और चप्पल पड़ा देखकर परिजनों ने गोताखोरों के मदद से एक कुंड में तीनों बच्चों का शव बरामद कर बाहर निकाला। तीन बच्चों का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चों के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये अंतिम संस्कार कर दिया।

तीन बच्चों के डूबने की है जानकारी- थाना प्रभारी

थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि 3 बच्चों के गंगा नदी में डूबकर मौत की जानकारी मिली है और परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। चौकी इंचार्ज को मौके पर गांव भेजा गया है। बताया जा रहा कि आयोजकों ने बच्चों के मौत बाद तुरंत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों से कहा था।



Ramchandra Saini

Ramchandra Saini

Next Story