×

Teacher Transfer: फतेहपुर में शिक्षकों के ‘सूखे’ से जूझ रहे स्कूलों की पदस्थापन पर निगाहें

Fatehpur News : फतेहपुर में अन्तर जनपदीय तबादले से आए शिक्षकों के पदस्थापन पर निगाहें टिकीं हैं। जिले में दूसरे जिलों से 421 शिक्षक आए हैं और ऑनलाइन तैनाती होगी।

Snigdha Singh
Published on: 26 July 2023 5:12 PM IST
Teacher Transfer: फतेहपुर में शिक्षकों के ‘सूखे’ से जूझ रहे स्कूलों की पदस्थापन पर निगाहें
X

Fatehpur News : विभाग की तमाम कवायद के बाद भी फ़तेहपुर जिले के ऐसे कई स्कूल हैं, जहां पीटीआर के अनुसार शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई। इस स्थिति में अब इन स्कूलों की निगाहें दूसरे जिलों से तबादले पर आए 421 शिक्षकों के पदस्थापन पर है। नई शिक्षक भर्तियों के दौरान स्कूल आवंटन पर सवाल भी उठे थे। कई शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में तैनात कर दिया गया था जहां छात्र संख्या बेहद कम थी। इससे छात्र शिक्षक अनुपात असंतुलित हो गया।

नई शिक्षक भर्तियों व फरवरी 21 में अन्तर जनपदीय तबादले से आए शिक्षकों के पदस्थापन के दौरान ऐसे कई स्कूलों को निराशा हाथ लगी जो अपनी अधिक छात्र संख्या और कम शिक्षकों की तैनाती के कारण विद्यालय में नवीन शिक्षकों की नियुक्ति की राह देख रहे थे। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत 29 अक्टूबर 2020 को महिलाओं एवं दिव्यांगों को विकल्प के अनुसार विद्यालय आवंटन होने के बाद पुरुष शिक्षकों के स्कूल आवंटन की सूची 31 अक्टूबर को आई तो अनेक स्कूलों को निराशा हाथ लगी थी। बिगड़ा हुआ पीटीआर 475 शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी नहीं सुधर सका। इसके बाद फरवरी 2021 में 487 शिक्षक अन्तर जननपदीय तबादले से आए। पदस्थापन हुआ लेकिन समस्या बनी रही।

अब फतेहपुर को मिले हैं 421 शिक्षक

इस वर्ष अन्तर जनपदीय तबादले के बाद जिले में दूसरे जिलों से 421 शिक्षकों ने आमद कराई है। अधिकांश शिक्षकों ने पिछले दिनों बीएसए कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इन शिक्षकों का पदस्थापन उन स्कूलों में कराए जाने की मांग की जा रही है, जहां छात्र संख्या के सापेक्ष कम शिक्षकों की तैनाती है।
पिछले आवंटन को लेकर अब भी सवाल
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के बाद अब भी पुरुष शिक्षकों के स्कूल आवंटन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। स्कूलों में रिक्त पदों की सूची एवं छात्रों की संख्या उपलब्ध होने के बावजूद कई ऐसे स्कूलों को शिक्षक नहीं मिले, जहां इनकी अधिक आवश्यकता थी। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए।

आंकड़े एक नजर में

कुल विद्यालय-2122
2020 में 69 हजार में नवीन नियुक्तियां- 475
2021 में अन्तर्जनपदीय तबादले पर आए शिक्षक- 487
2023 में जनपद आने वाले शिक्षक- 421
कुल ब्लॉक-13

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Next Story