×

सई नदी को गंदगी से बचाएगा ढाई करोड़ का ‘फिल्टर प्लांट’

नाले-नालियों से होकर सई नदी में पहुंचने वाली गंदगी को रोकने के लिए बेल्हा देवी धाम के बगल ढाई करोड़ रुपए की लागत से ‘फिल्टर प्लांट’ बनाया जा रहा है। शहर के गंदे पानी को सई नदी में गिराने वाले मुख्य नाले पर बनाया जा रहा प्लांट गंदे पानी को फिल्टर करने के बाद सई में छोडे़गा।

SK Gautam
Published on: 9 Jan 2020 1:58 PM IST
सई नदी को गंदगी से बचाएगा ढाई करोड़ का ‘फिल्टर प्लांट’
X

प्रतापगढ़: सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में बेल्हा के मोहल्लों के गंदे पानी से सई नदी को मुक्ति मिल जाएगी। नाले-नालियों से होकर सई नदी में पहुंचने वाली गंदगी को रोकने के लिए बेल्हा देवी धाम के बगल ढाई करोड़ रुपए की लागत से ‘फिल्टर प्लांट’ बनाया जा रहा है। शहर के गंदे पानी को सई नदी में गिराने वाले मुख्य नाले पर बनाया जा रहा प्लांट गंदे पानी को फिल्टर करने के बाद सई में छोडे़गा।

ये भी देखें : 3 हजार किमी की गांधी शांति यात्रा: CAA के विरोध में शुरू हुआ बड़ा प्रदर्शन

शहर का गंदा पानी सई में गिरने से रोकने की कवायद

प्रतापगढ़ में जीवनदायिनी व छोटी गंगा के नाम से मशहूर सई नदी में शहर के मोहल्लों की गंदगी नाले-नालियों से होकर गिरती है। इससे नदी का पानी गंदा व दूषित हो जाता है। शहर के प्रत्येक मोहल्ले की गंदगी नालियों से होकर एक बड़े नाले में जाती है और वह नाला पूरी गंदगी समेटकर बेल्हा देवी धाम के बगल सई नदी में गिराता है। सई नदी में गिरने वाले गंदे पानी को शुद्ध बनाने के लिए सांसद संगमलाल गुप्ता ने सात दिसम्बर को पैक्सफेड के प्रबंधक को पत्र लिखा था। जिसमें नाले के गंदे पानी को शुद्ध करने के बाद सई नदी में छोड़ने की बात कही गई थी।

बेल्हा देवी धाम पर पैक्सफेड के अफसरों ने शुरू किया गया निर्माण

सांसद के पत्र को गंभीरता से लेते हुए पैक्सफेड के मैनेजिंग डायरेटर डा. अनिल गर्ग ने एक्जीक्यूटिव आफीसर को बेल्हा देवी धाम के बगल सई नदी में गंदा पानी गिराने वाले नाले पर फिल्टर प्लांट बनाने का निर्देश दिया है। करीब एक सप्ताह पूर्व बेल्हा पहुंची पैक्सफेड की टीम ने नाले पर फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है।

ये भी देखें : फटी हुई एड़ियों को कोमल और सुन्दर बनाने के लिए अपनाए घरेलू उपाए

अफसर कर रहे डिमांस्ट्रेशन

सई नदी में शहर का गंदा पानी गिराने वाले नाले पर फिल्टर प्लांट बनाने से पूर्व पैक्सफेड के अफसर डिमांस्ट्रेशन कर यह सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि किस तरह के प्लांट से सई में जाने वाले गंदगी को रोका जा सकता है। ऐसे में हर रोज शाम को अफसर यह चेक कर रहे हैं कि फिल्टर किया गया गंदा पानी कि स स्तर तक शुद्ध हो सका है।

अन्य धार्मिक स्थलों पर भी बनेगा फिल्टर प्लांट

बेल्हा देवी धाम के बगल नाले पर फिल्टर प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद जिले के अन्य धार्मिक स्थल पर भी प्लांट बनाने की योजना है। इसमें घुइसरनाथधाम, बेलखरनाथधाम व बाराही धाम प्रमुख हैं।

ये भी देखें : टलेगी निर्भया के दोषियों की फांसी! खबर आते ही मची हलचल, कोर्ट में..

गर्मी में दूषित हो जाता है सई का पानी

पैक्सफेड के अफसरो के मुताबिक सई नदी का पानी गर्मी के दिनो में पूरी तरह से दूषित हो जाता है। जिसे पीना तो दूर किसी अन्य प्रयोग में भी नही लाया जा सकता। इसकी सबसे बड़ी वजह रायबरेली की मिल से निकलने वाली गंदगी व बेल्हा शहर के मोहल्लों की गंदगी को माना जाता है। ऐसे में इसका पानी शुद्ध करने के लिए जगह-जगह फिल्टर प्लांट लगाने की योजना है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story