×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फटी हुई एड़ियों को कोमल और सुन्दर बनाने के लिए अपनाए घरेलू उपाए

अक्सर ऐसा होता है कि, हम अपने चेहरे को निखारने पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन पैरों की केयर नहीं करते। इस इसी वजह से फटी एड़ियों की समस्या होने लगती है।

Shreya
Published on: 9 Jan 2020 1:14 PM IST
फटी हुई एड़ियों को कोमल और सुन्दर बनाने के लिए अपनाए घरेलू उपाए
X
फटी हुई एड़ियों को कोमल और सुन्दर बनाने के लिए अपनाए घरेलू उपाए

सर्दियों मे एड़ियां फटना आम बात है, लेकिन सर्दियों में एड़ियों के फटने की समस्या से आप अपनी पसंदीदा सैंडिल नही पहन पाते है, क्या आप नहीं चाहतीं कि, आपकी एड़ियां भी कोमल, मुलायम और खूबसूरत नजर आएं, अगर आपको भी अपनी एड़ियां को खूबसूरत बनाना कहते हैं तों अभी से ही उन पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दीजिए।

अक्सर ऐसा होता है कि, हम अपने चेहरे को निखारने पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन पैरों की केयर नहीं करते। इस इसी वजह से फटी एड़ियों की समस्या होने लगती है। समय के साथ यह समस्या बढ़ती जाती है और तब एड़ियों में दर्द के अलावा खून तक आना लगता है। ज्यादातर अनियमित खानपान, विटामिन ई की कमी, कैल्शियम व आयरन की पर्याप्त मात्रा न मिल पाने के कारण एड़ियां फट जाती हैं।

यह भी पढ़ें: 3 हजार किमी की गांधी शांति यात्रा: CAA के विरोध में शुरू हुआ बड़ा प्रदर्शन

एड़ियों को कोमल बनाने के लिये बाजार में वैसे तों बहुत सी चीजें क्रीम,ऑयल मौजूद हैं जो फटी एड़ियों को ठीक करने का दावा करती हैं। लेकिन बाजार में पैसे बर्बाद करने के बजाए अगर आप घरेलू उपाय अपनाते हैं तो ना सिर्फ आपके पैसों की बचत होगी, बल्कि अपको अपनी एड़ियां जल्द ही ठीक होकर कोमल बन जाएंगी।

एड़ियों को कोमल बनाने के घरेलू उपाए-

नारियल का तेल-

नारियल का तेल बलों और त्वचा के लिये बेहद लाभकारी माना जाता है साथ ही नारियल तेल का इस्तेमाल सर्दियों मे एड़ियों को फटने से भी रोकता है। रात को सोने से पहले एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लेकर उसे फटी हुई एड़ियों पर लगा लें। अगर आप चाहें तो इसे हल्का गर्म भी कर सकती है। उसके बाद जुराबें पहनकर सो जाएं, सुबह उठकर पैरों पानी से धो लें। ये करीब 10 दिन तक इस उपाय को अपना कर देखें,नतीजे बेहतर होंगे।

यह भी पढ़ें: ईरानी हमले का बड़ा खुलासा: ये सच आपको हैरान कर देगा

ग्लिसरीन और गुलाब जल-

फटी एड़ियों के लिए यह बेहतरीन उपाय है। दोनों ही चीजें एड़ियों को नमी देकर कोमल बनाती हैं। तीन-चौथाई मात्रा में गुलाब जल और एक-चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन लेकर मिश्रण बनाएं और कुछ देर तक एड़ियों पर लगा रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से उसे धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद आपको फर्क दिखने लगेगा।

ऑलिव ऑयल-

इस तेल और इससे होने वाले फायदे के बारे मे आप तो जानते ही होगें, जी हाँ ये वही तेल है जिसे आप जैतून के तेल के नाम से भी जानते हैं। सर्दियों मे ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से भी एड़ियां कोमल और मुलायम होती हैं। हथेली पर तेल की कुछ मात्रा लेकर हल्के हाथों से मसाज करें, इसके बाद पैरों को आधे घंटे के लिए वैसे ही छोड़ दें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर करें।

यह भी पढ़ें: दीपिका के सपोर्ट में लक्ष्मी: वकील ने कोर्ट में की ये मांग



\
Shreya

Shreya

Next Story