TRENDING TAGS :
मछली खाने वालों के लिए अच्छी खबर, घर तक पहुंचाई जाएगी फिश
लॉकडाउन के बीच मछली खाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपके घर पर मछली की होम डिलिवरी होगी। मत्सय पालक विकास अभिकरण विभाग ने रविवार से कई इलाकों में मछली की होम डिलिवरी शुरू करवाने को कहा है
लखनऊ: लॉकडाउन के बीच मछली खाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आपके घर पर मछली की होम डिलिवरी होगी। मत्सय पालक विकास अभिकरण विभाग ने रविवार से कई इलाकों में मछली की होम डिलिवरी शुरू करवाने को कहा है।
विभाग ने इस सुविधा की शुरुआत गोमतीनगर, इंदिरानगर, आशियाना और चिनहट इलाके से करने की बात कही है। मत्स्य पालक विकास अभिकरण के सहायक निदेशक डीएस बघेल ने बताया कि इन इलाकों में मोबाइल फिश पार्लर चलाने वाले ही घरों तक मछली की होम डिलिवरी करवाएंगे।
यह भी पढ़ें...केरल से दिल्ली केवल 3,000 कि.मी. दूर ही नहीं, कुछ और फर्क भी है!
यह भी पढ़ें...चीन में फिर शुरु हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 100 नए मामले
यहां करें फोन
गोमतीनगर: दिलीप कुमार शुक्ला, 9335202595, 9519244444
इंदिरानगर: इमरान हुसैन खान, 9839790941
आशियाना: शाज आलम, 9335178992
गोमतीनगर और चिनहट: सुनील सिंह, 7785951865 , 7379791333, 8317062080
Next Story