×

डूब गया अस्पताल: अनदेखा कर रहे बाराबंकी के अधिकारी, बन्धे पर बैठे डाक्टर

यहाँ खुले आसमान के नीचे बंधे पर बैठ कर लोगों का इलाज कर रहे डाक्टर संजय ने बताया कि बाढ़ का पानी आने के कारन अस्पताल में पानी भर गया है जिसके कारण वहां का काफी फर्नीचर छत पर पहुंचा दिया गया है |

Newstrack
Published on: 8 July 2020 1:32 PM IST
डूब गया अस्पताल: अनदेखा कर रहे बाराबंकी के अधिकारी, बन्धे पर बैठे डाक्टर
X

बाराबंकी: बाढ़ ने अभी अपना रूद्र रूप दिखाया भी नहीं है उससे पहले ही ऐसी तस्वीरें सामने आ रही रही है जो काफी भयावह है | यह तस्वीरें आने वाली मुसीबत के प्रति आगाह करने के लिए काफी है | नदी का पानी जब गाँव से होते हुए अस्पताल तक पहुँच गया है और इस अस्पताल के डाक्टर अपने आफिस से निकल कर खुले आसमान के नीचे बन्धे पर बैठकर लोगों का इलाज कर रहे हैं |

बकरा बना मौत: ऐसी हैवानियत न देखी होगी आपने, जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल में बाढ़ का पानी भर गया

लबालब भरे पानी में दिखती यह इमारत किसी ग्रामीण का घर नहीं बल्कि तहसील रामनगर इलाके के तेलवारी गाँव का सरकारी अस्पताल है | इस अस्पताल में बाढ़ का पानी भर गया है और यहाँ का मेडिकल स्टाफ सुरक्षित स्थान की ओर यानी ऊँचे बन्धे की तरफ चला गया है , यहीं डाक्टर लोगों का इलाज भी कर रहे हैं | यह हाल तब है जब बाराबंकी से होकर गुजरने वाली सरयू नदी ( पूर्व में घाघरा ) ने अपना रौद्र रूप नहीं दिखाया है लेकिन यह इशारा है उस तबाही का जो आने वाले संकट की ओर ध्यान आकृष्ट कर रहा है |

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वारनटीन, जल्‍द होगा कोरोना टेस्‍ट

बाढ़ का पानी आने के कारन अस्पताल में पानी भर गया

यहाँ खुले आसमान के नीचे बंधे पर बैठ कर लोगों का इलाज कर रहे डाक्टर संजय ने बताया कि बाढ़ का पानी आने के कारन अस्पताल में पानी भर गया है जिसके कारण वहां का काफी फर्नीचर छत पर पहुंचा दिया गया है | कुछ बचा है उसे भी सुरक्षित स्थान पर रखा जायेगा | कोरोना का संकट चल रहा है , संचारी रोग बढ़ बढ़ रहा है इस कारण यही बन्धे पर बैठकर लोगों का इलाज कर रहे हैं |

रिपोर्टर- सरफ़राज़ वारसी, बाराबंकी

ट्रंप का फर्जीवाड़ा: आज सच आया सबके सामने, खुद की भतीजी ने बताई ये बात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story