×

सपा से बड़ी खबर: संजय गर्ग बने भरोसेमंद, मिली ये नई जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक और समाजवादी व्‍यापार सभा के अध्‍यक्ष रहे संजय गर्ग को दोबारा व्‍यापार सभा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है।

Newstrack
Published on: 4 Sept 2020 4:36 PM IST
सपा से बड़ी खबर: संजय गर्ग बने भरोसेमंद, मिली ये नई जिम्मेदारी
X
सपा के पूर्व विधायक संजय गर्ग बने व्‍यापार सभा अध्‍यक्ष (file photo)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक और समाजवादी व्‍यापार सभा के अध्‍यक्ष रहे संजय गर्ग को दोबारा व्‍यापार सभा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है। वहीं अजय सूद को समाजवादी व्यापार सभा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने शुक्रवार को व्‍यपार सभा पदाधिकारियों के साथ ही दो जिलों के अध्‍यक्षों की सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें:मोदी पर बोले औवेसी: आपकी पार्टी ही करती है ‘ठोक देंगे’ की बात, बोला हमला

Samajwadi Party list Samajwadi Party letter (photo)

विधायक संजय गर्ग को पार्टी में व्‍यापारी नेता के तौर पर भी जाना जाता है

सहारनपुर के नगर सीट से विधायक संजय गर्ग को पार्टी में व्‍यापारी नेता के तौर पर भी जाना जाता है। 2017 की भाजपा लहर में भी वह सहारनपुर से निर्वाचित होने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले भी वह दो बार 1996 और 2002 में सहारनपुर से विधायक चुने जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाले नेताओं में उनको शुमार किया जाता है। इससे पहले जब कई दिग्‍गज व्‍यापारी नेताओं ने पार्टी के सत्‍ता में रहने के दौरान ही साथ निभाया और बाद में चले गए तो भी संजय गर्ग डटे रहे और व्‍यापारी वर्ग से जुडे मुद्दों पर पार्टी लाइन पर काम करते रहे।

उन्‍हें समाजवादी पार्टी ने दोबारा व्‍यापार सभा का अध्‍यक्ष बनाया है

जीएसटी लागू होने के बाद व्‍यापारी वर्ग की समस्‍याओं को लेकर उन्‍होंने पार्टी नेतृत्‍व का ध्‍यान आकर्षित किया ओर लोकसभा चुनाव के दौरान घोषणा-पत्र में व्‍यापारी वर्ग की समस्‍याओं को स्‍थान दिलाया। अब उन्‍हें समाजवादी पार्टी ने दोबारा व्‍यापार सभा का अध्‍यक्ष बनाया है। उनके साथ ही समाजवादी व्‍यापार सभा में मुरादाबाद के राजीव सिंघल, वाराणसी के प्रदीप जायसवाल को उपाध्‍यक्ष बनया गया है जबकि कानपुर के अभिमन्‍यु गुप्‍ता को महासचिव की जिम्‍मेदारी दी गई है।

Samajwadi Party list Samajwadi Party list (photo)

ये भी पढ़ें:यूपी में गुंडाराज: बागपत में बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े चलाई किसान पर गोली

सपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने शुक्रवार को ही एक अन्‍य पत्र जारी कर महराजगंज और कुशीनगर जिले के अध्‍यक्षों के नाम का भी ऐलान किया है। इसके अनुसार महराजगंज में आमिर हुसैन को और कुशीनगर में डॉ मनोज यादव को जिलाध्‍यक्ष पद का दायित्‍व सौंपा गया है। पिछले हफ़ते समाजवादी पार्टी ने कई जिला व अन्‍य फ्रंटल संगठन पदाधिकारियों की सूची भी जारी की है।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story