×

इस जिले में हुई आफत की बारिश, आकाशीय बिजली से 4 की मौत, कई घायल

बलिया में मंगलवार अपरान्ह हुई बरसात जानलेवा बन गई। आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग झुलस गए। इस घटना के बाद जिले में कोहराम मच गया।

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 8:40 AM IST
इस जिले में हुई आफत की बारिश, आकाशीय बिजली से 4 की मौत, कई घायल
X
आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग झुलस गए। इस घटना के बाद जिले में कोहराम मच गया।

बलिया: जिले में मंगलवार अपरान्ह हुई बारिश जानलेवा बन गई। आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग झुलस गए। इस घटना के बाद जिले में कोहराम मच गया। मंगलवार अपरान्ह हुई बारिश आफत की बारिश बन गई।

जानकारी के मुताबिक, गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बकरी चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से मंगरू पुत्र लल्लन राजभर (5) व नीसू (4) पुत्री मुन्ना राजभर की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बालिका नीतू राजभर (5) पुत्री मुन्ना राजभर गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं दो बकरियों की भी मौके पर मौत हो गयी है। नीतू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार ग्राम के आसित कुमार चौधरी (17) खेत में सब्जी की रखवाली कर रहा था कि शाम लगभग 4 बजे तेज़ आवाज़ के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उभांव थाना के ससना बहादुरपुर ग्राम में मंगलवार अपरान्ह आकाशीय बिजली गिरने से किन्नू राजभर (25) की मौत हो गई , जबकि मृतक के सहोदर भाई समेत अन्य चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें...सबसे महंगी कोरोना किट: अब गिरेगी इनपर गाज, शुरू हुई घोटाले की SIT जांच

उभांव थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के लाल बिहारी राजभर का पुत्र संजय उर्फ किन्नू राजभर (25), सहोदर भाई अशोक राजभर (15), प्रदीप राजभर (15) व साहिल (15) सभी मित्र पास के ससना बहादुरपुर गांव के पास बकरी चरा रहे थे। इस बीच सभी फरही नाला में मछली मारने लगे। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी तो सभी मित्र एक पेड़ के पास जाकर छिप, जबकि एक युवक पड़ोस के मकान की तरफ चला गया।

इस बीच बारिश भी तेज हो गई। तेज आवाज के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पेड़ के नीचे छिपे सभी पांच दोस्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए , जिसमे संजय राजभर उर्फ किन्नू राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक किन्नू का एक पुत्र व एक पुत्री है। मां मनसी देवी व पिता लाल बिहारी राजभर का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के सहोदर भाई अशोक व अन्य साथियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें...SBI ने बदला नियम: अब इसके बिना ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जानें पूरी डिटेल्स

इस घटना के बाद जिले में कोहराम मच गया है। अचानक हुई बरसात के बाद बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के चौकियां मोड़ से लेकर मधुबन मार्ग तक पूरी तरह से गड्ढ़े में तब्दील हो गई सड़क की स्थिति अत्यंत बदतर हो गई है। इस सड़क पर आये दिन भारी वाहन तकनीकी खराबी के कारण फंस रहे हैं , जिसके कारण आवागमन बाधित हो जा रहा है।

यह भी पढ़ें...IPL 2020: जानिए कौन जीतेगा खिताब, इसलिए KKR है तीसरी बार मजबूत दावेदार

रिपोर्ट: अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story