×

फिर गैंगरेप: लड़की के बेहोश होने तक दरिंदें नोचते रहे अंग, मां-बाप का फट गया कलेजा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरूआती जांच में पता चला है कि नाबालिग किशोरी से कोठीभार थानाक्षेत्र का एक युवक पिछले कई माह से फोन पर बातचीत कर रहा था। नाबालिग बालिका को अपने प्यार की जाल में फंसाया।

Newstrack
Published on: 5 Oct 2020 10:35 AM IST
फिर गैंगरेप: लड़की के बेहोश होने तक दरिंदें नोचते रहे अंग, मां-बाप का फट गया कलेजा
X
इससे बालिका बेहोश गई। इसके बाद वह उसे छोड़ कर भाग गए। होश आने के बाद शाम को लड़की किसी तरह घर पहुंची। वहां पहुंचते ही बेहोश हो गई।

लखनऊ: यूपी में दुष्कर्म की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। हाथरस, बलरामपुर के बाद अब महराजगंज जिले में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। ये घटना कोठीभार थानाक्षेत्र के एक गांव की है।

यहां पर चार दरिंदों ने मिलकर एक बालिका का गैंगरेप किया। लड़की ने जब विरोध करने की कोशिश की तो उसे पीटकर लहूलुहान कर दिया। गैंगरेप के बाद वहशी दरिंदें उसे एक खेत में छोड़कर भाग गये।

जहां बालिका शाम तक खेत में बेहोशी की हालत में ही पड़ी रही। होश आने के बाद वह लड़खड़ाते हुए घर पहुंची। अपनी आप बीती घरवालों कि बताई।

Boyfrend एक साथ लड़का-लड़की की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें –हाथरस कांड का असर: चुनावों पर पड़ेगा प्रभाव, कांग्रेस के लिए बना संजीवनी

पीड़िता ने घर पहुंचकर बताई आपबीती

उसके बाद परिवार को उसके साथ हुई ज्यादती के बारे में पता चल पाया। पीड़िता को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ कोठीभार पुलिस गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर नामजद समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हो गई है।

Gangrape गैंगरेप की प्रतीकात्मक फोटो(सोशल मीडिया)

क्या है ये पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरूआती जांच में पता चला है कि नाबालिग किशोरी से कोठीभार थानाक्षेत्र का एक युवक पिछले कई माह से फोन पर बातचीत कर रहा था। नाबालिग बालिका को अपने प्यार की जाल में फंसाया।

रविवार को दिन में 11 बजे फोन कर मिलने के लिए खेत की तरफ बुलाया। बालिका उसकी बातों पर भरोसा कर मिलने पहुंच गई।

खेत में लड़का अपने तीन दोस्त के साथ था। वहां पहुंचने के बाद अश्लील हरकत करने लगे। बालिका ने इसका विरोध किया, लेकिन चारों दरिंदे मारते-पीटते हुए उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे।

Mobile Phone मोबाइल पर बात करते लड़की की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें –हाथरस पीड़िता की अस्थियां: 3 दिन बाद परिवार ने बटोरी, विसर्जन को लेकर रखी ये शर्त

बेहोश होने तक नोचते रहे शरीर

इससे बालिका बेहोश गई। इसके बाद वह उसे छोड़ कर भाग गए। होश आने के बाद शाम को लड़की किसी तरह घर पहुंची। वहां पहुंचते ही बेहोश हो गई।

उधर घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली से पुलिस बुला ली गई।

एसपी प्रदीप गुप्ता भी एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल के साथ जिला अस्पताल पहुंच परिजनों से मिले और कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें –राहुल-प्रियंका की पीड़ित परिवार से मुलाक़ात, लिपट कर रोई मां, कुछ ऐसा रहा नजारा

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Newstrack

Newstrack

Next Story