TRENDING TAGS :
योगी के शहर में बब्बर शेर की दहाड़, लखनऊ से आएगा पटौती-मरियम का खाना
मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों चिड़ियाघर की सौगात मिलने वाली है। सबसे बड़े आकर्षण बब्बर शेर के पहुंचने के बाद इसके शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के लोगों ने अपने घर में पहली बार बब्बर शेर की दहाड़ सुनी। गुजरात से लाए गए बब्बर शेर 'पटौदी' और शेरनी 'मरियम' को उनके बाड़े में रविवार की सुबह 8 बजे पहुंचा दिया गया। वनकर्मियों से लेकर आला अफसर बब्बर शेर के साथ सेल्फी लेते देखे गए। इनके खाने के लिए लखनऊ से मांग आ गया है। रोज इनके लिए सड़क मार्ग से 40 किलोग्राम मांस आएगा।
ये भी पढ़ें:मिलावटी चीजों से रहें सतर्क: ऐसे करें पहचान, खान-पान होगा शुद्ध, आप रहेंगे स्वस्थ
मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों चिड़ियाघर की सौगात मिलने वाली है। सबसे बड़े आकर्षण बब्बर शेर के पहुंचने के बाद इसके शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। चिड़ियाघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यहां जानवरों को लाने का क्रम सिलसिलेवार जारी है। रविवार को बब्बर शेर 'पटौदी' और शेरनी 'मरियम' चिड़ियाघर में पहुंच गए। शेरनी की उम्र 14 साल है तो वहीं शेर की उम्र 8 साल है। दोनों गुजरात से इटावा लायन सफारी में लाकर रखे गए थे।
gorakhpur (PC: social media)
सुबह आठ बजे पहुंचे पटौदी और मरियम
गिर वन्यजीव अभयारण्य गुजरात से लाए गए एवं इटावा स्थित लायन सफारी पार्क में पले बढ़े बब्बर शेर पटौदी और मरियम सीएम सिटी के चिड़ियाघर में रविवार को पहुंच गए। शुक्रवार की शाम इन दोनों बब्बर शेर को पिजड़े में ले लिया गया था। अब तक इस चिड़ियाघर में 55 वन्य जीव लाए जा चुके हैं। उधर इन दोनों बब्बर शेरों को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच पशु चिकित्सक एवं वालइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ आरके सिंह, इटावा सफारी पार्क के डाक्टर और कीपरो की टीम भी पहुंच गई है।
लखनऊ से रोज आएगा 40 किलोग्राम ताजा मांस
प्राणी उद्यान में लाए गए सभी वन्यजीव के लिए खाने के लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी की उम्र और वजन के हिसाब से डायट चार्ज भी बन चुका है। वन्यजीव के लिए लखनऊ के स्लाटर हाऊस से भैस का ताजा मांस कोल्ड चेन बना कर सड़क मार्ग से प्रतिदिन 10 बजे गोरखपुर प्राणी उद्यान 40 किलोग्राम की मात्रा में लाया जा रहा है। दोनों बब्बर शेर समेत बाघ, तेंदुए, जंगल कैट, जैकॉल के लिए ताजा मांस डाक्टरों की निगरानी में उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तर भारत का सबसे खूबसूरत चिड़ियाघर
गोरखपुर में अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनवाया गया प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) पूर्वी देश का सर्वाधिक खूबसूरत चिड़ियाघर है। चिड़ियाघर पूर्वांचल के पर्यटन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बीते दिनों गोरखपुर की गंगा कही जाने वाली राप्ती नदी के तट पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन पक्के घाटों के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च के पहले सप्ताह में चिड़ियाघर के उद्घाटन की बात कही थी जिसके बाद जानवरो को लाने का कार्य और तेज कर दिया गया।
260 करोड़ खर्च हुए हैं इस चिड़ियाघर पर
260 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखपुर के चिड़ियाघर में कई खासियतें इसे नायाब दर्जा देने वाली हैं। ज़ू में रखे जाने वाले जानवरों के अलावा यहां इंडोर बटरफ्लाई पार्क में विविध प्रजाति की तितलियों की बहुरंगी छटा देखने को मिलेगी तो सरपेंटेरियम में दुलर्भ प्रजाति के सांप दिखेंगे। आने वाले दिनों में यहां इजराइल के जेब्रा भी देखने को मिलेंगे। परिसर में ही 40 सीटर 7 डी थिएटर बनाया गया है और पीपीपी मॉडल पर टॉय ट्रेन चलाने की प्रक्रिया भी गतिमान है।
ये भी पढ़ें:लाखों में खेलते भिखारी: इन भिखारियों की चम-चमाती किस्मत, अमीरों के भी काटे कान
बुजुर्गों के लिए बैटरी चालित गोल्फ कार भी चलाई जाएगी। और हां, 30 एकड़ के विशाल वेटलैंड वाला यह पहला चिड़ियाघर है जहां 60 से अधिक स्थानीय और प्रवासी पक्षियों का दीदार किया जा सकेगा। सीएम सिटी में चिड़ियाघर का प्रवेश द्वार आपको एक जिला एक उत्पाद यानी ओडीओपी के उत्पादों से भी लुभाएगा। इसके लिए ओडीओपी शोकेस बनाया गया है।
रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।