TRENDING TAGS :
गैंगरेप से दहला PM मोदी का संसदीय क्षेत्र, इंसाफ ना मिला तो...
वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया मामले की मजिस्ट्रेट स्तर से जांच चल रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस पूरी घटना के पीछे कहीं न कहीं कोई और मुख्य भूमिका में है। फिलहाल अभी जांच जारी है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित एक महिला ने इंसाफ नॉए मिलने पर जान देने की कोशिश की। वो भी पुलिस कप्तान के दफ्तर के पास। पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें—बड़ा खुलासा: हिंसा में खुद DGP गए थे फंस, जाने फिर क्या हुआ…
मुम्बई में हुआ था महिला से गैंगरेप
पीड़ित के संबंधियों की माने तो फिल्मों में काम दिलाने के बहाने कुछ लोग उसे मुम्बई ले गए थे। जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस संबंध में पीड़िता ने वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस संबंध में पीड़िता अपने परिवार के लोगों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। बताया जा रहा है पुलिस की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर पीड़िता ने परिवार के 2 लोगों के साथ जहर खा लिया।
ये भी पढ़ें—‘अटल’ की प्रतिमा का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम
एसएसपी का दावा, चल रही है जांच
वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया मामले की मजिस्ट्रेट स्तर से जांच चल रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस पूरी घटना के पीछे कहीं न कहीं कोई और मुख्य भूमिका में है। फिलहाल अभी जांच जारी है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।