×

'अटल' की प्रतिमा का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में अटल विहारी वाजपेयी के नाम पर बनने वाले चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री यहां लगभग ढाई घंटे रहेंगे। वह यहां ढाई बजे आएगें और शाम पांच बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Dec 2019 1:50 PM IST
अटल की प्रतिमा का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह यहां मुख्यमंत्री कार्यालय (लोकभवन) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकर्पण करेगें। इसके अलावा लखनऊ में बनने वाले चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखेंगें। मोदी यहां ढाई घंटे तक रहेगें। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए चाक चौबन्द इंतजाम किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में अटल विहारी वाजपेयी के नाम पर बनने वाले चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री यहां लगभग ढाई घंटे रहेंगे। वह यहां ढाई बजे आएगें और शाम पांच बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: हिंसा में खुद DGP गए थे फंस, जाने फिर क्या हुआ…

अटल विहारी वापपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से लामार्ट कालेज में बने हैलीपेड पर उतरेगें। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोकभवन जाएगें। जहां वह अटल विहारी वापपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर वह प्रतीकात्मक रूप से बनाए गए अटल विहारी वाजपेयी के नाम पर बनने वाले चिकित्सा विश्वविद्यालय के माडल का अवलोकन करेंगे। इसके बाद कुछ वीआईपी से मिलने के बाद वह सीधे अमौसी हवाई अड्डे वापस पहुंचेगें।

ये भी पढ़ें: भारतीयों को तगड़ा झटका! मोदी सरकार ने किया ऐलान, अब जेब होगी ढीली

चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आगमन पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन पर लखनऊ में अर्द्धसैनिक बल पीएसी के अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात रहेंगी। अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story