×

गणपति बप्पा मोरया: तिरंगे के रंग में गणेश प्रतिमाएं, दे रही ऐसा संदेश

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 (ए) हटने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत की बात कर रहे है । ऐसे में मूर्तिकार भी अपनी कला से मूर्तियों को भारतीयता का स्वरूप दे रहे है । गणेश चतुर्थी के पर्व पर गणेश प्रतिमाओं को अखंड भारत के रूप में दिखाया गया है ।

SK Gautam
Published on: 2 Sep 2019 6:15 AM GMT
गणपति बप्पा मोरया: तिरंगे के रंग में गणेश प्रतिमाएं, दे रही ऐसा संदेश
X

कानपुर: सोमवार से गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो रही है । गणपति घर-घर और पंडालो में विराजमान होगें । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद गणपति का नया स्वरूप देखने को मिल रहा है । तिरंगे के रंग में गणेश भगवान की प्रतिमा को जिसने भी एक बार देखा वो देखता ही रह गया । तिरंगे से रंगी प्रतिमाएं सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कानपुर समेत आसपास के जनपदो में इन प्रतिमाओं की भारी डिमांड है ।

मूर्तियों को भारतीयता का स्वरूप

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 (ए) हटने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत की बात कर रहे है । ऐसे में मूर्तिकार भी अपनी कला से मूर्तियों को भारतीयता का स्वरूप दे रहे है । गणेश चतुर्थी के पर्व पर गणेश प्रतिमाओं को अखंड भारत के रूप में दिखाया गया है ।

ये भी देखें : Birthday Special: नफरत थी राजकपूर से इन्हें, कुछ ऐसा था 1 रु का ये किस्सा

मूर्तिकार अटल के मुताबिक अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि पंडालो में रखने के लिए तिरंगे में रंगी गणेश प्रतिमाओं की मांग की गई हो । कानपुर समेत आसपास के जनपदों से इस तरह की प्रतिमाओं के ऑर्डर मिले थे ।

पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है

तिरंगे से रंगी प्रतिमाए बहुत ही आकर्षक है । इन प्रतिमाओं की खास बात ये है कि पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है । प्रतिमाओं के निर्माण में मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है । इसके साथ ही प्रतिमा जों रंग भरे गए है वो केमिकल रहित है । जब प्रतिमा को नदियों में प्रवाहित किया जाएगा तो बड़ी असानी से मिट्टी पानी में घुल जाएगी और इसके कलर भी । इससे जलीय जीव जंतुओ को नुकसान नहीं पहुचेगा ।

गणेश प्रतिमाएं एकता और अखंडता का संदेश दे रही

हरदोई से गणेश प्रतिमा लेने आए अभय सिंह चंदेल के मुताबिक अनुच्छेद 370 हटने के बाद हिंदुस्तान संपूर्ण बना है । जब तिरंगे से रंगी प्रतिमाएं पंडाल में रखी जाएगी तो पूरा माहौल बदल जाएगा । लोगों को इस बात का अहसास होगा कि हम कश्मीर से कन्या कुमारी तक एक है ।

ये भी देखें : 139 आतंकी ढ़ेर! भारतीय सेना का ऐसा रहा 8 महीना, खो दिये कई जवान

तिरंगे से रंगी गणेश प्रतिमाएं एकता और अखंडता का संदेश दे रही है । दिल्ली के लाल किले से जम्मू कश्मीर के लालचौक तक तिरंगा लहर रहा है । ये हमारे लिए गर्व की बात है , जब इन प्रमिओं को पंडाल पर स्थापित किया जाएगा तो चारो तरफ राष्ट्रीयध्वज लगाए जाएंगे ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story