TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tender Palm Hospital: हुआ हेल्थ चेकअप' और 'टीकाकरण शिविर' का आयोजन

टेंडर पाम हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉक्टर अनुभा यादव ने कहा कि 'मरीजों की सेवा के लिए हम कटिबद्ध हैं। स्वस्थ समाज की कल्पना हम तब ही कर सकते हैं, जब हम सब स्वास्थ्य के प्रति सचेत हों और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बता सकें।'

Newstrack
Published on: 3 Dec 2020 7:56 PM IST
Tender Palm Hospital: हुआ हेल्थ चेकअप और टीकाकरण शिविर का आयोजन
X
'टेंडर पाम' अस्पताल में 'जेरिएट्रिक हेल्थ चेकअप' और 'टीकाकरण शिविर' का आयोजन हुआ

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित 'टेंडर पाम' अस्पताल शहर में सबसे तेजी से विकसित होने वाले अस्पतालों में से एक है। इस अस्पताल में लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए तरह-तरह के शिविर के आयोजन होते रहते हैं। पिछले कई दिनों से अस्पताल में 'जेरिएट्रिक हेल्थ चेकअप' और 'टीकाकरण शिविर' का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के आयोजन का मुख्य ध्यान और उद्देश्य विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को आत्म निवारक देखभाल के लिए आदत डालना था।

ये भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, हाथरस कांड-पीएफआई कनेक्शन से जुड़ा मामला

शिविर को एक अयोग्य प्रतिक्रिया मिली। भारी-भागीदारी ने वास्तव में हमारे वरिष्ठ नागरिकों के आत्म निवारक देखभाल के प्रति झुकाव को प्रदर्शित किया। टेंडर पाम अस्पताल "वी लव टू केयर" के अपने आदर्श वाक्य का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए और इसके अध्यक्ष डॉ. अनुभा यादव के संस्करण के अनुसार, 'हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन करने और उन्हें निकट भविष्य में टीकाकरण के महत्व के बारे में शिक्षित करने की योजना बना रहे हैं और वह भी नियमित रूप से, लोगों के ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर।'

हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉक्टर अनुभा यादव ने कही ये बात

टेंडर पाम हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉक्टर अनुभा यादव ने कहा कि 'मरीजों की सेवा के लिए हम कटिबद्ध हैं। स्वस्थ समाज की कल्पना हम तब ही कर सकते हैं, जब हम सब स्वास्थ्य के प्रति सचेत हों और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बता सकें।'

ये भी पढ़ें: विधान परिषद चुनाव पर बड़ी खबर, हार गए महारथी ओमप्रकाश शर्मा

Newstrack

Newstrack

Next Story