×

छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या, ये है पूरा मामला

जबकि ग्रामीणों का आक्रोश को देखकर और थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया, करीब दो घंटे बाद परिजन ने शव पुलिस को सौंपा, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 4 March 2019 2:30 PM GMT
छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या, ये है पूरा मामला
X

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ में गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बहन के साथ गन्ने की खेत पर गई किशोरी की छेड़छाड़ का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|

सूचना पर पहुंचे परिजन ने आरोपित को उन्हें सौंपने की मांग करते हुए हंगामा किया, पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतका के पिता ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें— एयरफोर्स ने बॉर्डर पर पाक यूएवी को मार गिराया, NTRO ने दिया एयर स्ट्राइक का सबूत

आपको बता दें कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है, गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पांच पुत्रियां व दो पुत्र हैं, बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, और दूसरी बेटी की शादी होनी है, लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे, सोमवार सुबह दूसरी बेटी 16 वर्षीय पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ गांव निवासी विजय सिंह के गन्ने के खेत पर काम करने गई थीं, दोनों बहन गन्ने की छोल कर रही थीं, तभी वहां गांव निवासी भगतराम अपने पिता कल्याण व चाचा राम किशन के साथ खेत पर पहुंच गया|

आरोप है कि भगतराम ने वहां काम कर रही तीसरी बेटी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की, इसका विरोध कर किशोरी पड़ोसी सरसों के खेत में गिर गई, यहां आरोपित ने तमंचा निकालकर उसके गोली मार दी, गोली चलने पर आरोपित अपने पिता व चाचा के साथ मौके से फरार हो गया, जबकि किशोरी की बड़ी बहन उसके शव को देखकर बेहोश हो गई, सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए, उन्होंने शव को कब्जे में लिया और अपने घर पहुंच गए|

ये भी पढ़ें— भाकपा ने सपा-बसपा गठबंधन को लंगड़ा गठबंधन बताया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन ने पुलिस को आरोपित के न आने तक शव देने से इंकार कर दिया, इसको लेकर पुलिस को काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी, पुलिस और ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर कई बार नोकझोंक भी हुई, सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शुक्ल पहुंच गए|

जबकि ग्रामीणों का आक्रोश को देखकर और थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया, करीब दो घंटे बाद परिजन ने शव पुलिस को सौंपा, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें— CMRS टीम ने सेक्टर-34 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक किया निरीक्षण

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story