×

गोंडाः फिर कोरोना पाजिटिव मरीज मिला, मचा हड़कम्प

17 अप्रैल को मिली जांच रिपोर्ट में युवक में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई थी। पड़री कृपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने कोविड-19 लेवल-1 के हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

राम केवी
Published on: 23 April 2020 12:17 PM GMT
गोंडाः फिर कोरोना पाजिटिव मरीज मिला, मचा हड़कम्प
X

गोंडा। कोरोना को लेकर गुरुवार को जिले के अफसरों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। जिले में कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटे एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिले में हड़कम्प मच गया है। यहां अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या अब दो हो गई है। मरीज क़ो लेवल-1 हास्पिटल में शिफ्ट किया गया है। साथ ही हाट स्पाट के प्रोटोकाल भी फालो कराने का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन नए चिन्हित मरीज के गांव को सील करने की तैयारी कर रहा है। डीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।



होम क्वारंटाइन निकला पाजिटिव

बताया जाता है कि जिले के इंटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक दिल्ली में रहता था। वह 29 मार्च को दिल्ली से गोंडा आया था। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। गत 17 अप्रैल को कौड़िया में एक मरीज मिलने के बाद इस युवक को 18 अप्रैल को जनता इंटर कालेज इटियाथोक में क्वारंटाइन किया गया था। 20 अप्रैल को कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है।

सीएमओ डा. मधु गैरोला ने बताया कि संबंधित मरीज को भर्ती कर लिया गया है।

जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया कि मरीज में कोरोना वायरस की रिपोर्ट मिली है। प्रोटोकाल के अनुसार उसे पड़री कृपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने कोविड-19 लेवल-1 के हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरीज के परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक कुछ दिनों पहले दिल्ली से मोटर साइकिल चलाकर वापस आया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 15 अप्रैल को जिला अस्पताल में जांचकर विस्तृत जांच हेतु सेंपल लखनऊ भेजा गया था। लेकिन उसे क्वारंटीन नहीं किया गया।

इन्हें भी पढ़ें

क्या आप को पता है, क्या खाने को पाते हैं कोरोना वारियर डॉक्टर्स

कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा विजेता: 9 महीने के संक्रमित बच्चे ने 6 दिनों में जीती जंग

17 अप्रैल को मिली जांच रिपोर्ट में युवक में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई थी। पड़री कृपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने कोविड-19 लेवल-1 के हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

रिपोर्ट-गोंडाः तेज प्रताप

राम केवी

राम केवी

Next Story