TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखपुर महोत्सव: इस बार शामिल हुआ बर्ड वॉच, पक्षियों से कर सकेंगे जान-पहचान

रामगढ़ झील एवं शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान परिसर में स्थित वेटलैंड में बर्ड वॉचिंग एवं वाइल्ड लाइफ फोटो प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला होंगे।

Ashiki
Published on: 8 Jan 2021 11:19 AM IST
गोरखपुर महोत्सव: इस बार शामिल हुआ बर्ड वॉच, पक्षियों से कर सकेंगे जान-पहचान
X
गोरखपुर महोत्सव: इस बार शामिल हुआ बर्ड वॉच, पक्षियों से कर सकेंगे जान-पहचान

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव सालाना कैलेंडर में इस साल से बर्ड वॉच एवं वाइल्ड लाइफ फोटो प्रदर्शनी भी जुड़ गया है। 12-13 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन 13 जनवरी को रामगढ़ झील एवं शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान परिसर में स्थित वेटलैंड में बर्ड वॉचिंग एवं वाइल्ड लाइफ फोटो प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला होंगे। सुबह 6.30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में शहरवासी न केवल प्रकृति के सौदर्य का एहसास कर सकेंगे बल्कि पक्षियों से अपनी जान पहचान भी बढ़ा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: गोरखनाथ का खिचड़ी मेला, नेपाल राजपरिवार से होगी शुरुआत, जानिए क्या है तैयारी

बर्ड वॉच का आयोजन, वन विभाग गोरखपुर, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह, प्राणी उद्यान के निदेशक एवं पीसीसीएफ प्लानिंग आईएफएस डॉ एच राजा मोहन, कार्यवाहक डीएफओ एसएन मौर्या, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एलवी झा, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह भी शामिल होंगे।

हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, अनिल कुमार तिवारी, अनुपमा मिश्र बताती हैं कि अंग्रेजी शब्द बर्ड-वाचिंग का तात्पर्य किसी क्षेत्र विशेष में आस-पास दिखने वाली पक्षियों की प्रजातियों को पहचानना एवं उनकी संख्या का ब्यौरा रखना है। पक्षियों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें कहीं भी देखा जा सकता है। रोज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा रुक कर देखें तो पता चलता है, कि दिन का कुछ वक्त पक्षियों के साथ साझा करते हैं।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर देंगे जानकारी

बर्ड वॉचिंग के दौरान अपने ही शहर के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर चंदन प्रतीक, हेरिटेज एवियंस से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज कुमार सिंह, आर्किटेक्ट एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनुपम अग्रवाल, हेरिटेज फोटोग्राफर संदीप श्रीवास्तव समेत अन्य वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: कलयुगी छात्र ने की टीचर के साथ गंदी हरकत, किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे होश

एवियंस की फोटो प्रदर्शनी भी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में रामगढ़ झील हाल ही में प्रदेश की पहली अधिसूचित वेटलैंड बनी है। ऐसे में इसके प्राकृतिक सौदर्य एवं महत्व को दर्शाती हुई फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्राणी उद्यान परिसर में रामगढ़ झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी।

गोरखपुर से पूर्णिमा श्रीवास्तव



\
Ashiki

Ashiki

Next Story