TRENDING TAGS :
गोरखपुर: नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, धरने पर बैठे सपा पार्षद
नगर निगम सदन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का 473 करोड़ रुपये का पेपरलेस बजट पास कर दिया। हालांकि पार्षद वरीयता के कार्यों के लिए 30-30 लाख रुपये के आवंटन पर पार्षद अड़ गए।
गोरखपुर: नगर निगम सदन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का 473 करोड़ रुपये का पेपरलेस बजट पास कर दिया। हालांकि पार्षद वरीयता के कार्यों के लिए 30-30 लाख रुपये के आवंटन पर पार्षद अड़ गए। लेखाधिकारी अमरेंद्र पाल ने बजट में 30 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए आवंटित करने की जानकारी दी तब पार्षद शांत हुए।
वार्ड में साफ पानी न आने से नाराज सपा पार्षद शहाब अंसारी और इरशाद धरने पर बैठ गए। बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी सोनू ने हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग न बनने का मुद्दा उठाया और सदन में ही इसे बनाने के लिए समयसीमा निर्धारित करने की मांग की। वहीं पार्षद अफरोज उर्फ गब्बर ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर सदन में कुर्सी पर खड़े होकर पोस्टर को लहराया।
ये भी पढ़ें: इटावा: बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट, चैंपियन ट्रॉफी इस टीम के नाम
एनेक्सी भवन में शनिवार दोपहर एक बजे महापौर सीताराम जायसवाल की अनुमति से नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने सदन की कार्रवाई शुरू की। पूर्व उपसभापति अजय राय ने सभी पार्षदों को 30-30 लाख रुपये पार्षद वरीयता के कार्य के लिए आवंटित करने की मांग की। सपा पार्षद जियाउल इस्लाम समेत अन्य पार्षदों ने उनकी मांग का समर्थन किया। लेखाधिकारी अमरेंद्र पाल ने बताया कि बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मनोनीत समेत 80 पार्षदों को 30-30 लाख रुपये के हिसाब से 24 करोड़ रुपये की ही आवश्यकता होगी। कार्यकारिणी में खारिज होने के बाद खूनीपुर में शौकत अली को 527 वर्गफीट भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव सदन में रखा गया।
भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध किया। मनोनीत पार्षद रणंजय सिंह जुगनू ने कहा कि जब प्रस्ताव कार्यकारिणी से खारिज हो चुका है तो इसे सदन में ले आना ही नहीं चाहिए था। बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी सोनू ने प्रस्ताव के समर्थन में दलील दी। उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने सदन में भी इस प्रस्ताव का विरोध किया। बाद में प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।
शिवपुर सहबाजगंज के पार्षद मो. अफरोज उर्फ गब्बर ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने एनेक्सी भवन की कुर्सी पर चढ़कर बैनर भी दिखाया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, उपनगर आयुक्त संजय शुक्ल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी, प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जौनपुर: किसान पाठशाला की तैयारी शुरू, किसान महिलाएं बनेगी स्मार्ट, मिलेगें ये टिप्स
एम्स के पास जमीन देने की मंजूरी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आने वाले मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए महादेव झारखंडी के पास 15 सौ वर्ग मीटर नगर निगम की जमीन सेवा भारती गोरक्ष प्रांत माधव धाम दयानन्द मार्ग राजेन्द्र नगर पूर्वी, गोरखपुर को दी जाएगी। कार्यकारिणी के बाद सदन ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नहीं मिला टैबलेट, मायूस हुए पार्षद
सदन की बैठक के पहले पेपरलेस बजट के मद्देनजर पार्षदों को टैबलेट मिलना था। इसके लिए पांच मार्च को टेंडर खुला था लेकिन टैबलेट न मिल सका। इसे लेकर पार्षदों में मायूसी थी।
ऐसे आएंगे रुपये
मद रुपये
प्रारंभिक अवशेष 10536.54
कर की प्राप्ति 2803.00
करेत्तर प्राप्ति 1911.70
शासन से रुपये 31350.00
अन्य मदों में मिल रुपये 760
कुल रुपये 45361.24
नोट- रुपये लाख में
ऐसे होगा व्यय
मद रुपये
अधिष्ठान 11998.50
जलापूर्ति व सीवरेज पर व्यय 3029.00
स्वास्थ्य व सफाई पर व्यय 3250.00
पथ प्रकाश पर व्यय 629.00
सार्वजनिक निर्माण पर व्यय 18767.00
अन्य मदों पर व्यय 1471.60
कुल व्यय 39145.10
रुपये बचने का अनुमान 8216.14
नोट- रुपये लाख में
रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव