×

गोरखपुर: ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेपर भी होगा 'स्मार्ट'

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर अब परिवाहन विभाग पंजीयन पेपर को लेकर भी स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। लोगों को रजिस्ट्रेशन पन्ने को मोड़ कर जेब में रखने के बजाए इसे मनी पर्स में रखने की सुविधा होगा। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ गोरखपुर में भी इसे लेकर आरटीओ के अफसरों ने तैयारी कर ली है।

Ashiki
Published on: 8 Jan 2021 11:31 AM IST
गोरखपुर: ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेपर भी होगा स्मार्ट
X
गोरखपुर: ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेपर भी होगा 'स्मार्ट'

गोरखपुर: स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर अब परिवहन विभाग पंजीयन पेपर को लेकर भी स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। लोगों को रजिस्ट्रेशन पन्ने को मोड़ कर जेब में रखने के बजाए इसे मनी पर्स में रखने की सुविधा होगा। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ गोरखपुर में भी इसे लेकर आरटीओ के अफसरों ने तैयारी कर ली है।

ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट बनाने के बाद महाराष्ट्र एवं गुजरात आदि राज्यों के तर्ज पर परिवहन विभाग पंजीयन प्रमाण पत्र को स्मार्ट कार्ड की तरह बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर एक कमेटी गठित कर इसके स्वरूप पर चर्चा की जा रही है। जिससे पंजीयन प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड के रुप में लोगों तक पहुंचाया जा सके। विभाग के अफसरों के अफसरों ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस भी पहले कागज पर जारी होता था। अब लखनऊ की एजेंसी पूरे प्रदेश में प्लास्टिक वाला स्मार्ट कार्ड जारी करती है। इससे सुरक्षित रखने में सहूलियत होती है।

ये भी पढ़ें: गोरखपुर महोत्सव: इस बार शामिल हुआ बर्ड वॉच, पक्षियों से कर सकेंगे जान-पहचान

गोरखपुर आरटीओ कार्यालय में शुरू हुई तैयारी

गोरखपुर आरटीओ कार्यालय पर मुख्यालय के निर्देश के बाद इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मकर संक्रान्ति के बाद पहला स्मार्ट पंजीयन पेपर जारी हो सकता है। वाहन संबंधी मामलों को देखने वाले अधिवक्ता अरविन्द सिंह का कहना है कि रजिस्ट्रेशन पेपर कम्प्यूटर से प्रिंट होकर मिलता था। कुछ साल में इसकी प्रिंटिंग धूमिल पड़ जाती थी। इसके साथ ही कुछ ही वर्षों में कागज फट जाता था। ऐसे में प्लास्टिक कार्ड की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: गोरखनाथ का खिचड़ी मेला, नेपाल राजपरिवार से होगी शुरुआत, जानिए क्या है तैयारी

मकर संक्रान्ति तक लोगों के हाथ में होगा स्मार्ट पंजीयन कार्ड

एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल ने बताया कि अबतक लोगों को एक पेज की का पंजीयन प्रमाण पत्र मिलता रहा है। लेकिन अब यह पेज जल्द ही स्मार्ट कार्ड का रूप ले लेगा इसके लिए परिवहन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। बताया कि स्मार्ट पंजीयन प्रमाण पत्र की जानकारी विभाग की ओर से मिली है। आगे विभाग का जैसा निर्देश मिलेगा उसका क्रियान्वयन कराते हुए जल्द से जल्द लोगों के हाथों तक स्मार्ट पंजीयन प्रमाण पत्र पहुंचानें की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

गोरखपुर से पूर्णिमा श्रीवास्तव



Ashiki

Ashiki

Next Story